14 जिलों में हुई परीक्षा, सामान्य ज्ञान के प्रश्न ने परीक्षार्थियों को उलझाया

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा को लेकर राज्य के 14 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा तीन पाली में हुई. सामान्य ज्ञान, हिंदी व जनजातीय भाषा की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 6:19 AM
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तत्वाधान में इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा को लेकर राज्य के 14 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. परीक्षा तीन पाली में हुई.
सामान्य ज्ञान, हिंदी व जनजातीय भाषा की परीक्षा हुई. परीक्षार्थियों ने सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों को परीक्षार्थियों ने कठिन बताया. सामान्य ज्ञान में झारखंड के महापुरुष, खिलाड़ी, खनिज, संस्कृति से जुड़े सवाल पूछे गये थे. एक प्रश्न यह भी पूछा गया था कि लोग तुलसीदास का मजाक क्यों उड़ाते थे. इसके साथ ही बिरसा मुंडा का उलगुलान विद्रोह कब हुआ था, जैसे प्रश्न पूछे गये थे.

Next Article

Exit mobile version