झारखंड : बजट का पैसा खर्च करने में सरकारी मशीनरी फेल : कांग्रेस

रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बजट का पैसा खर्च करने के लिए सरकारी मशीनरी फेल है़ सरकार बजट का आकार बढ़ा रही है़ लोगों को लुभाने का काम किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है़ जनता को भ्रम में डाला जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 6:29 AM
रांची : कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बजट का पैसा खर्च करने के लिए सरकारी मशीनरी फेल है़ सरकार बजट का आकार बढ़ा रही है़ लोगों को लुभाने का काम किया जा रहा है, लेकिन धरातल पर काम नहीं हो रहा है़ जनता को भ्रम में डाला जा रहा है. सच्चाई कुछ और है़ वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार ने 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, लेकिन पिछले नौ महीने में सरकार मात्र 37 हजार करोड़ रुपये ही खर्च कर पायी़ आलमगीर आलम रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन अनुपूरक बजट भी पास कराया है़ इससे 3300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा है़ राजस्व वसूली लक्ष्य के मुकाबले कम रही है़ सरकार ने लगभग 28 हजार करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा था, लेकिन छह महीनों में मात्र नौ हजार करोड़ रुपये की ही उगाही हो पायी है़ कृषि विभाग बजट की राशि खर्च करने में सबसे फिसड्डी रहा है़ नौ माह में विभाग बजट राशि का मात्र 22.23 प्रतिशत खर्च कर पाया है़
ऐसे में किसानों की आय कहां से दोगुनी होगी़ मौके पर सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर शाहदेव, राजीव रंजन प्रसाद व रवींद्र सिंह मौजूद थे़ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि झारखंड का स्थान सोशल सेक्टर, हेल्थ व शिक्षा के मामले में 2013-14 में देश में 11वां था, जो 2015-16 में फिसल कर 16वां हो गया है़
सदन किसी पार्टी का मंच नहीं होता
सदन में गतिराेध को लेकर पूछे गये सवाल पर आलमगीर आलम ने कहा कि सदन चलाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है़
सरकार को शालीनता से विपक्ष के सवालों का जवाब देना चाहिए़ सदन किसी पार्टी का मंच नहीं होता है, लेकिन मुख्यमंत्री जिस प्रकार से जवाब देते हैं, उससे लगता है कि वे अपनी पार्टी के मंच से बोल रहे हैं. विपक्ष ने तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर कार्यस्थगन लाया था, लेकिन उसे अमान्य कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version