झारखंड : कार्यपालिका को जूता बतानेवाले विधायक को करें निलंबित : भाजपा

रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि शनिवार को सदन में झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कार्यपालिका को जूता बता कर अपमानित करने का काम किया है. ऐसे विधायक को विधानसभा से निलंबित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए सम्मानित प्रदीप यादव का आचरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 6:33 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा कि शनिवार को सदन में झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने कार्यपालिका को जूता बता कर अपमानित करने का काम किया है. ऐसे विधायक को विधानसभा से निलंबित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए सम्मानित प्रदीप यादव का आचरण लोकतंत्र की गरिमा के अनुरूप नहीं है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका और प्रेस चारों स्तंभों का महत्वपूर्ण स्थान है. इनमें से किसी को भी अपमानित करना लोकतंत्र को अपमानित करना है. श्री प्रकाश रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री प्रकाश ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लोकसभा में दिये गये भाषण की उक्ति का स्मरण करते हुए कहा कि ‘सदन में टोका-टोकी होनी चाहिए, रोका-रोकी नहीं
उन्होंने कहा कि आज प्रतिपक्षी पार्टियां सारी परंपराओं व मर्यादाओं को ताक पर रखकर सत्ता पक्ष को कार्य करने से रोक रही हैं. विधानसभा में गतिरोध पर पूछे गये सवाल के जवाब में श्री प्रकाश ने कहा कि लोकतंत्र संवैधानिक व्यवस्था व नियमों से चलता है, न कि विपक्ष की हठधर्मिता से. सरकार संवाद से सारे सवालों को सुलझाना चाहती है. परंतु विपक्ष को हंगामे पर भरोसा है़ यह लोकतंत्र के लिए
घातक है.
हेमंत जनता को बतायें, तब क्यों नहीं की कार्रवाई : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के मामले में श्री प्रकाश ने कहा कि जब हेमंत सोरेन की सरकार थी, तब भी यह मामला सामने आया था, लेकिन उस वक्त चुप्पी साध ली गयी. अब सवाल उठा कर हंगामा किया जा रहा है.
इसके लिए झामुमो को जनता से माफी मांगते हुए कारण बताना चाहिए कि क्यों नहीं कार्रवाई की गयी? मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर, दीनदयाल वर्णवाल और मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version