30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा राजद : पूर्वे

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सोमवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव कमरे आलम व पूर्व मंत्री पद्माशा झा (कांग्रेस) ने जेल में मुलाकात की़ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद बिहार में अगला तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा़ उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी […]

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से सोमवार को पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव कमरे आलम व पूर्व मंत्री पद्माशा झा (कांग्रेस) ने जेल में मुलाकात की़ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि राजद बिहार में अगला तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा़
उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी अगला चुनाव लालू के मार्गदर्शन में और तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर लड़ेगा़ श्री पूर्वे ने लालू से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली़ उन्होंने पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि लालू स्वस्थ है़ं
श्री पूर्वे ने कहा कि लालू एक विचार हैं. उनका 10 लाख पत्र छाप कर लोगों में बांटा जा चुका है़ राजद आरएसएस और भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का समर्थन राजद को मिलेगा. बिहार से सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए राजद लगातार लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहा है़ लालू गरीबों के मसीहा हैं व गरीबों के हक लिए लगातार लड़ते रहे है़ उन्होंने कहा कि हमें देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है़ अागामी चुनाव में लालू हमारे साथ होंगे और उनका मार्गदर्शन हमें मिलेगा़
2019 में राजद के साथ मिल कर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : पद्माशा झा : पद्माशा झा ने कहा कि कांग्रेस बिहार में 2019 का चुनाव राजद के साथ मिल कर लड़ेगी़ झारखंड सरकार लालू को तानाशाही ढंग से जेल में रख रही है. उन्होंने कहा कि लालू एक साथ चुनाव लड़ने की बात सुन कर खुश हुए. उन्होंने सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने का भी आह्वान किया़ विधायक भोला यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एनडीए के अंदर घमासान मचा हुआ है़
भगदड़ मची है़ भाजपा में राजद से कोई भी नेता नहीं जायेगा़ यह सब भाजपा की बेबुनियाद बातें है़ लालू से मिलने राजद के कई नेता पहुंचे थे, लेकिन जेल मैनुअल का हवाला देकर मात्र तीन लोगों को ही मिलने दिया गया़ पूर्व विधायक उमाकांत यादव, पूर्व विधायक रामावतार पासवान, रामबाबू राय, त्रिलोकीनाथ पांडेय, मुखिया उपेंद्र कुमार, नंदु यादव, पीके चौधरी, काशीनाथ शाह, लल्लू गोप, डाॅ शैलेंद्र सिंह, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अमरनाथ गुप्ता व अनिल सिंह आजाद भी लालू से मिलने आये थे़
बिहार से लालू के लिए आया ठेकुआ : लालू से मिलने आये नेता कुछ न कुछ सौगात लेेकर आये थे़ लल्लू गोप लालू के लिए बिहार से ठेकुआ लेकर आये थे़ उमाकांत यादव और रामावतार यादव अमरूद, सेब, अनार और रामबाबू राय हरा चना, तिलकुट, चूड़ा, अबीर,आलू, शकरकंद, गाजर लेकर आये थे़ समानों को प्रदेश महासचिव अनिल सिंह आजाद के पास करने के बाद सुरक्षाबलों ने लालू तक पहुंचा दिया़ सोमवार को लालू की स्वास्थ्य जांच की. शूगर, ब्लड प्रेशर और हार्टबीट सामान्य पाया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें