झारखंड : 26 जनवरी को स्वच्छता संकल्प अभियान की होगी घोषणा, 27 दिनों में बनेंगे 4.86 लाख शौचालय

सुनील चौधरी रांची : झारखंड में 27 दिनों में लगभग 4.86 लाख शौचालय का निर्माण होगा. इसकी तैयारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने आरंभ कर दी है. 26 जनवरी को स्वच्छता संकल्प अभियान की घोषणा होगी. इसके बाद हर जिले को हर दिन एक हजार शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है. पेयजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 6:29 AM
सुनील चौधरी
रांची : झारखंड में 27 दिनों में लगभग 4.86 लाख शौचालय का निर्माण होगा. इसकी तैयारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने आरंभ कर दी है. 26 जनवरी को स्वच्छता संकल्प अभियान की घोषणा होगी.
इसके बाद हर जिले को हर दिन एक हजार शौचालय का निर्माण कराने का लक्ष्य दिया गया है. पेयजल विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि 30 जनवरी से जिलों में शौचालय का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा. छह जिले खुले में शौच(ओडीएफ) से मुक्त हो गये हैं.
यानी 18 जिलों को हर दिन एक-एक हजार शौचालय का निर्माण करना होगा. झारखंड को कुल 47,08868 शौचालय बनाने का लक्ष्य मिला है, जिसमें अब तक 31,37140 शौचालय बन चुके हैं. यानी अब भी लगभग 16 लाख शौचालय नहीं बन पाया है. इसमें 27 दिनों में ही लगभग पांच लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य दिया गया है. दिसंबर 2018 तक सीएम ने झारखंड को ओडीएफ करने का लक्ष्य दिया है.इसी के तहत स्वच्छता संकल्प अभियान आरंभ किया जा रहा है. ताकि एक महीने में ही बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाये.
डीडीसी करेंगे मॉनिटरिंग
स्वच्छता संकल्प अभियान की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी डीडीसी को दी गयी है. सभी अधीक्षण अभियंता, निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) एवं यूनिसेफ के परामर्शियों को जिलों का प्रभारी पदाधिकारी नामित किया गया है.
ये पदाधिकारी सप्ताह में चार दिन अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे. वहीं निदेशालय को साप्ताहिक रिपोर्ट देंगे. इस अभियान में जल सहिया, मुखिया, सहकारिता समिति, मत्स्य मित्र,सखी मंडल भी शामिल होंगे. इसके पूर्व राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. गांवों में पूर्व से ही ईंट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
एक शौचालय के निर्माण पर राज्य सरकार 12 हजार रुपये खर्च करती है. शौचालय निर्माण करानेवालों को यह राशि दी जाती है.
26 जनवरी से शुरू होगा स्वच्छता संकल्प अभियान
इन जिलों में हर दिन बनेंगे
एक-एक हजार शौचालय
रांची
बोकारो
चतरा
धनबाद
दुमका
गढ़वा
गोड्डा
गुमला
पाकुड़
पलामू
प सिंहभूम
पूर्वी सिंहभूम
साहेबगंज
सरायकेला
सिमडेगा
देवघर
गिरिडीह
हजारीबाग
खुले में शौचवाली जगह पर पेड़ लगाये जायेंगे
विभागीय सचिव ने निर्देश दिया है कि जिन गांवों में लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं, वहां पेड़-पौधे लगाये जायें या उसे खेल का मैदान बना दिया जाये. सचिव ने बताया कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अभियान की शुरुआत की घोषणा स्वच्छता शपथ दिलाते हुए की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version