अमिता रक्षित व संदीप वर्मा भाजपा में शामिल

रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी की नीतियों तथा केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने यह बात सोमवार को दुमका जिला परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं समाजसेवी संदीप वर्मा को प्रदेश कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 8:08 AM
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी की नीतियों तथा केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने यह बात सोमवार को दुमका जिला परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं समाजसेवी संदीप वर्मा को प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कही.
श्री गिलुवा ने कहा कि 1980 में स्थापित यह पार्टी आज केंद्र और 19 राज्यों में सत्ता में है. यह पार्टी के स्पष्ट सोच, राष्ट्रवादी नीतियां तथा नीति और नियत में समानता के कारण है. भाजपा भारत को विश्वगुरु बनाना चाहती है. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र सेवा का भाव लेकर पार्टी का कार्य करता है.
उन्होंने कहा कि अमिता रक्षित के पार्टी में शामिल होने से संताल परगना क्षेत्र में पार्टी और मजबूत होगी. हमें कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मिशन 2019 को पूर्णत: सफल बनाना है. पार्टी का लक्ष्य राज्य में लोकसभा की 14 एवं विधानसभा में 60 सीट जीतना है.
संताल परगना के प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने मोबाइल नंबर से सभी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करनेवालों को बधाई दी. अमिता रक्षित ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यक्रमों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रही हूं. समाजसेवी संदीप वर्मा ने कहा कि मेरा पूरा परिवार शुरू से ही भाजपा की नीतियों से जुड़ा हुआ है. संचालन दुमका जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मंडल ने किया.
मौके पर प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, राजेश शुक्ला, शिवपूजन पाठक, संजय कुमार जायसवाल, मो राजा, सोनी कुमार, प्रसन्नजीत दास, बापीचंद्र, प्रताप पंडित, अमित केसरी, सुमन भंडारी, विवेक कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version