रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में वित्तवर्ष 2018-19 का बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में पर्यटन और पर्यटन के जरिये रोजगार सृजन पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पतरातू को बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब यह काम पूरा हो जाएगा तो यह राज्य का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बन जाएगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देवघर, बासुकीनाथ, ईटखोरी, रजरप्पा, मसानजोर, चांडिल, दलमा, अंजनधाम, लुगुबुरू के पर्यटकीय विकास के लिए बड़ी कार्ययोजना पर काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि लुगुबुरू को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जाएगा. सरायकेला जिले के छऊ महोत्वस को भी राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रसाद योजना के अंतर्गत देवघर का विकास किया जाएगा.साथ ही स्वदेश दर्शन योजना के तहत जमशेदपुर-राँची-नेतरहाट-बेतला ईको टूरिज्म सर्किट का विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चांडिल, गेतलसूद, नेतरहाट तथा बेतला का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा.