12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड बजट : जानें, आपके जिले को क्या मिला

झारखंड सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 80200 करोड़ का बजट पेश किया है. पिछले साल यह बजट 75, 673 करोड़ रुपये का था. आज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई अहम घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य के लिए कई अहम घोषणाएं की.हालांकि बजट का […]

झारखंड सरकार ने आज विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 80200 करोड़ का बजट पेश किया है. पिछले साल यह बजट 75, 673 करोड़ रुपये का था. आज मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई अहम घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य के लिए कई अहम घोषणाएं की.हालांकि बजट का निर्माण पूरे राज्य को ध्यान में रखकर किया जाता है. मुख्यमंत्री के बजट के दौरान जिलावार घोषणाओं पर एक नजर

धनबाद
-धनबाद में अरबन हाट का निर्माण
-इंटर स्टेट टर्मिनल व ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की घोषणा
– सीसीटीवी प्रणाली से जोड़ी जायेगी
-विनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के परिसर निर्माण कार्य प्रारंभ होगा
रामगढ़
– अगले शैक्षिक सत्र से नवोदय विद्यालय की स्थापना
-कोडरमा- हजारीबाग-बरकाकाना (137 किमी.) अंश पर रेल परिचालन प्रारंभ हो गया है
देवघर
– अरबन हाट का निर्माण
– इंटर स्टेट टर्मिनल बस व ट्रांसपोर्ट नगर की घोषणा
-देवघर हवाई अड्डे के लिए भी 653.75 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी गयी है.
– देवघर-दुमका (60 किमी) का परिचालन प्रारंभ
रांची
-मोरहाबादी में विकास एवं सौन्दर्यीकरण का प्रस्ताव
-वार्ड विकास केंद्र की स्थापना
-सीसीटीवी प्रणाली से शहर को जोड़ा जायेगा
कोडरमा
कोडरमा-तिलैया (14 किमी.) निर्माण पर रेल मंत्रालय की सहमति, सर्वे प्रारंभ
कोडरमा-गिरिडीह (111 किमी.) में से कोडरमा-नावाडीह-कावर (88 किमी.) अंश पर रेल सेवा प्रारंभ
वर-गिरिडीह (23 किमी.) अंश पर भी रेल सेवा वित्तीय वर्ष 2018-19 में तक परिचालित कराने का लक्ष्य
डरमा- हजारीबाग-बरकाकाना (137 किमी.) अंश पर रेल परिचालन प्रारंभ
गोड़्डा
गोड्डा-हसंडीहा (32.46 किमी.) के निर्माण पर भी रेलवे मंत्रालय की सहमति, सर्वे प्रारंभ
रामगढ़
अरबन हाट का निर्माण
जमशेदपुर
जमशेदपुर महिला कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में उत्क्रमित किया जायेगा
प्रेस भवन की स्थापना
सरायकेला
-सरायकेला जिला के छऊ महत्सव को राजकीय महोत्सव का दर्जा
बोकारो
लुगुबुरू को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया जायेगा
खरसांवा
खरसावाँ में PPP Mode में सिल्क पार्क की स्थापना की जायेगी

गिरिडीह
-डेयरी प्लांट की स्थापना
-कॉवर-गिरिडीह (23 किमी.) अंश पर भी रेल सेवा वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रारंभ हो जायेगी
सिमडेगा
फूलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास
गोड्डा
कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना
साहेबगंज
कृषि महाविद्यालय की स्थापना
देवघर
प्रेस भवन की स्थापना
चाईबासा
प्रेस भवन की स्थापना
पलामू
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें