रांची : झारखंड के मशहूर संगीतकार बुलु घोष का मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरा संगीत जगत शोक में डूब गया है. उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वाले और उनके साथ काम करने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने बुलु घोष को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, प्रसिद्ध संगीतकार व झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य बुलु घोष जी के असामयिक निधन से मर्माहत हूं.
प्रसिद्ध संगीतकार व झारखण्ड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य बुलू घोष जी के असामयिक निधन से मर्माहत हूं| @GhoshBulu और उनकी पत्नी मिताली जी की पहचान प्रसिद्ध संगीत संस्था 'बुलू – पापा' के संस्थापक और आजीवन सुर साधना में निरत रहे दंपत्ति के तौर पर रही है| अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) January 23, 2018
रांची विश्वविद्यालय दर्शन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सुशील अंकन ने बुलु घोष के साथ गुजारे पुराने दिनों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनकी कई पुरानी तसवीरों को शेयर किया.
झारखंड के लोकगीत को देश ही नहीं विदेशों में भी अलग पहचान दिलाने वाले नंदलाल नायक ने बुलु घोष को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें लिजेंड और झारखंड के नये संगीत का चेहरा बताया.
आकाशवाणी रांची के वरिष्ठ उद्घोषक सुनील सिंह बादल ने अपने फेसबुक पेज पर उनसे जुड़ी यादों को ताजा किया. जब आकाशवाणी से बुलु घोष का साक्षात्कार प्रसारित हुआ था.