14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू को चारा घोटाले में सजा होने पर रघुवंश बाबू ने पढ़ी दिनकर व वाजपेयी की कविता, लोहिया भी याद आये

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले के तीसरे केस में आज रांची की एक अदालत द्वारा आरोपी करार दिये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने तीखी नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम ऐसे फैसले […]

रांची : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले के तीसरे केस में आज रांची की एक अदालत द्वारा आरोपी करार दिये जाने पर राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने तीखी नाराजगी जतायी है. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम ऐसे फैसले से निराश होते हैं लेकिन हताश नहीं होते. उन्होंने कहा कि हम इससे घबराते नहीं है और इसे चुनौती के रूप में लेते हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने इस दौरान कई कविताएं सुनाकर अपनी पार्टी की हिम्मत दिखाने की कोशिश की व भाजपा पर हमला किया.रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का पाठ किया और अपनी पार्टी की हिम्मत और संघर्ष करने के सामर्थ्य का उल्लेख किया.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे आज अटल जी की एक कविता याद आ रही है, उसे सुनाता हूं. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हार नहीं मानूंग, रार नहीं ठानूंगा. इससे पहले भी उन्होंने कविता सुनायी. उन्होंने इस दौरान कहा कि हम लोहिया जी के लोग हैं, वे कहते थे कि सच को जोर से बोलो.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व के सवाल पर कहा कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं और जब सत्ता बदलती है तो विपक्ष के नेता की ही बारी आती है.

यह खबर भी पढ़ें :

चारा घोटाला LIVE : बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र समेत 50 लोग दोषी करार, सजा के बिंदुओं पर सुनवाई शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें