रांची: झारखंड समेत देश भर में फिल्म ‘पद्मावत’ का विरोध हो रहा है. विरोध के इसी क्रम में श्री राजपूत करणी सेना ने झारखंड के सभी सिनेमा हॉल संचालकों को एक पत्र लिखकर ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा है. रांची के एसएसपी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि किसी ने लोगों के मौलिक अधिकार का हनन करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट में रहने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : ‘पद्मावत’ पर लगा प्रतिबंध हटा, करणी सेना ने रिलीज के दिन किया ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान
रांची के एसएसपी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या संगठन रांची की विधि-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश न करे. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. श्री द्विवेदी ने कहा है कि यदि लोग शांतिपूर्वक अपना विरोध प्रदर्शन करना चाहें, तो वे ऐसा कर सकते हैं. लेकिन कानून-व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश करेंगे, तो उनसे सख्ती से निबटा जायेगा.
रांची के एसएसपी ने कहा कि जिन सिनेमा घरों में फिल्म ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन किया जायेगा, उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. फिल्म के रिलीज के मद्देनजर रांची के सिनेमा घरों, मल्टीप्लेक्स में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. फिल्म के प्रदर्शन के दौरान अतिरिक्त फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है.
इसे भी पढ़ें : उम्मीदों, भय के बीच ‘पद्मावत’ की रिलीज की उलटी गिनती शुरू
श्री राजपूत करणी सेना की बिहार और झारखंड इकाईने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश से जो पत्र सिनेमा घर संचालकों को लिखा है, उसमें आशंका जतायीहै किइस फिल्म में भारत की सभ्यता एवं संस्कृति से छेड़छाड़ की गयी होगी. इसलिए इस फिल्म का बहिष्कार किया जाये. पत्र में कहा गया है कि फिल्म के प्रदर्शन से करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. इससे राज्य और राष्ट्र का माहौल खराब हो सकता है.
इतना ही नहीं, पत्र में यह भी लिखा गया है कि फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन से यदि माहौल खराब हो जाता है और किसी प्रकार की क्षति होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेवारी सिनेमा घर में फिल्म का प्रदर्शन करने वाले की होगी. ज्ञात हो कि पिछले दिनों शहर के सुजाता सिनेमा हॉल में पद्मावती के पोस्टर फाड़कर फिल्म का प्रदर्शन किया गया था.