समाजसेवी अब्दुर्रज्जाक की जयंती पर बोले सुबोधकांत सहाय, आदिवासियों व मोमीनों के मसीहा थे अंसारी

रांची : इरबा में अब्दुर्रज्जाक अंसारी का 101वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी ने राज्य के दबे कुचले व पिछड़े वर्ग के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया था. वे बुनकरों अौर आदिवासियों के मसीहा थे उनका योगदान छोटानागपुर के पिछड़े इलाके को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 5:40 AM

रांची : इरबा में अब्दुर्रज्जाक अंसारी का 101वां जन्मदिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी ने राज्य के दबे कुचले व पिछड़े वर्ग के उत्थान में उल्लेखनीय योगदान दिया था. वे बुनकरों अौर आदिवासियों के मसीहा थे उनका योगदान छोटानागपुर के पिछड़े इलाके को संवारने में सराहनीय रहा है.

विधायक आलमगीर आलम ने कहा कि अब्दुर्रज्जाक अंसारी अपने आप में एक किताब हैं. उनकी समाज सेवा को हमेशा राज्य की जनता याद रखेगी. अपने जीवन काल में जगह-जगह उन्होंने शिक्षण संस्थान खोले अौर बुनकरों की उन्नति के लिए काम किया.

इस अवसर पर गरीब एवं मेधावी बुनकरों के बच्चों के लिए अब्दुर्रज्जाक अंसारी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गयी. इसके अलावा गरीब बुनकरों की बच्चियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा भी की गयी. कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद थे.