ओएनजीसी ने एस्सार को दिया झारखंड में कोल-बेड मिथेन ब्लॉक की खुदाई का ठेका, जल्द शुरू होगा काम
रांची : सार्वजनिक क्षेत्र की आॅयल एंड नेचुरल गैस काॅरपोरेशन (ओएनजीसी) ने झारखंड के बोकारो में कोल-बेड मिथेन ब्लाॅक (सीबीएम) में 30 कुओं की खुदाई का ठेका एस्सार आॅयलफील्ड सर्विसेज इंडिया को दिया है. यह ठेका 32 करोड़ रुपये का है. एस्सार ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक वर्ष के अनुबंध […]
रांची : सार्वजनिक क्षेत्र की आॅयल एंड नेचुरल गैस काॅरपोरेशन (ओएनजीसी) ने झारखंड के बोकारो में कोल-बेड मिथेन ब्लाॅक (सीबीएम) में 30 कुओं की खुदाई का ठेका एस्सार आॅयलफील्ड सर्विसेज इंडिया को दिया है. यह ठेका 32 करोड़ रुपये का है. एस्सार ऑयल ने एक बयान जारी कर कहा है कि एक वर्ष के अनुबंध के तहत कंपनी अगले कुछ सप्ताह में कामकाज शुरू कर सकती है. एस्सार आॅयलफील्ड सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (ईओएसआईएल) के जमीन पर काम करने वाले तीन रिग परिचालन में हैं.