Loading election data...

RANCHI : करणी सेना का विरोध बेअसर, जारी है सिनेमाघरों में शो

रांची :विवादों के बीच पद्मावत का पहला शो की स्क्रिनींग रांची में शांतिपूर्ण रही. संभावित विरोध के मद्देनजर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सिनेमाघरों में दर्शक नहीं जुटेंगे लेकिन पहले शो में कम भीड़ नजर आयी. उसके बाद धीरे – धीरे दर्शकों की भीड़ बढ़ती नजर आ रही है. इसे भी पढ़ें : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2018 10:53 AM

रांची :विवादों के बीच पद्मावत का पहला शो की स्क्रिनींग रांची में शांतिपूर्ण रही. संभावित विरोध के मद्देनजर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सिनेमाघरों में दर्शक नहीं जुटेंगे लेकिन पहले शो में कम भीड़ नजर आयी. उसके बाद धीरे – धीरे दर्शकों की भीड़ बढ़ती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें : RANCHI : पद्मावत का विरोध करने वालों को एसएसपी की चेतावनी

फिल्म देखने आये एक शख्स ने कहा कि करणी सेना लोगों को यह बताने में विफल रही है कि उनका विरोध किस वजह से है.विरोध के इसी क्रम में श्री राजपूत करणी सेना ने झारखंड के सभी सिनेमा हॉल संचालकों को एक पत्र लिखकर ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन नहीं करने के लिए कहा है. रांची के एसएसपी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कहा है कि किसी ने लोगों के मौलिक अधिकार का हनन करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट में रहने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version