झारखंड : आज से अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

रांची : राजधानी में बैंकों की शाखाएं तीन दिनों तक बंद रहेंगी. शुक्रवार से रविवार तक बैंकों में किसी तरह की गतिविधियां संचालित नहीं होंगी. शुक्रवार को बैंकों में गणतंत्र दिवस का अवकाश है. शनिवार 27 जनवरी को चौथे शनिवार की छुट्टी है, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 7:25 AM
रांची : राजधानी में बैंकों की शाखाएं तीन दिनों तक बंद रहेंगी. शुक्रवार से रविवार तक बैंकों में किसी तरह की गतिविधियां संचालित नहीं होंगी. शुक्रवार को बैंकों में गणतंत्र दिवस का अवकाश है. शनिवार 27 जनवरी को चौथे शनिवार की छुट्टी है, जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
सोमवार 29 जनवरी को अब बैंकों में नियमित कामकाज होगा. तीन दिनों की छुट्टी को देखते हुए सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी बैंकों, सहकारी बैंकों के एटीएम में पर्याप्त करेंसी की व्यवस्था करने का निर्देश बैंक प्रबंधन की तरफ से दिया गया है. हालांकि, छुट्टियों में इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करनेवाले लोगों को आइएमपीएस के जरिये पैसे के ट्रांसफर की सहूलियत मिलेगी.
29 को खुली रहेंगी पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं
रांची : पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं 29 जनवरी को खुली रहेंगी. बैंक में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. बैंक के सभी खाताधारकों से प्रबंधन ने इसको लेकर पूर्व में सूचना भी दे दी थी. 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक सभी बैंकों में तीन दिनों का अवकाश है. इसकी वजह से सभी बैंक सोमवार को खुलेंगे. इस दिन पंजाब नेशनल बैंक की शाखाएं भी खुली रहेंगी. बैंक के नये और अपडेटेड सॉफ्टवेयर से
बैंकिंग गतिविधियां सोमवार से संचालित होंगी.

Next Article

Exit mobile version