नीरज सिंह मौत मामला: प्यार में हत्या या आत्महत्या, उलझता जा रहा है रहस्य

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के नीरज सिंह की मौत का रहस्य उलझता जा रहा है. एक ओर जहां नीरज सिंह के परिजन उसकी प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं कथित प्रेमिका के परिवार वाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. मामले की पड़ताल में जुटी रांची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 10:03 AM

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के नीरज सिंह की मौत का रहस्य उलझता जा रहा है. एक ओर जहां नीरज सिंह के परिजन उसकी प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं कथित प्रेमिका के परिवार वाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं. मामले की पड़ताल में जुटी रांची पुलिस इस उलझी गुत्थी पर कुछ नहीं कह रही है. इस बीच नीरज सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हरमू मुक्ति धाम में कर दिया गया. नीरज सिंह के परिजन काफी गुस्से में थे, इसलिए उन्होंने शवयात्रा के साथ रातू रोड को थोड़ी देर जाम कर दिया, हालांकि पुलिस के समझाने पर वे मानें और नीरज का अंतिम संस्कार किया.

इसी बीच नीरज सिंह के दोस्त सिंटू उर्फ आदर्श ने प्रभात खबर डॉट कॉम को बताया कि नीरज सिंह की प्रेमिका ने 25 दिसंबर की रात उसे फोन किया और बताया कि उसके दोस्त ने खुद को गोली मार ली है. आदर्श इतना सुनते ही घटनास्थल पर पहुंचा. वहां पहुंचकर आदर्श ने देखा नीरज खून से लथपथ वहां पड़ा है. उसने इधर-उधर दौड़ लगायी और किसी तरह एक ऑटो में डालकर नीरज को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आदर्श की मानें तो नीरज को फर्श से उठाते वक्त उसकी सांस चल रही थी.

नीरज के फोन में दफन है राज

आदर्श ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नीरज एक ऑडियो की बात कर रहा था और कह रहा था कि उसके मोबाइल में मौजूद ऑडियो में राज छुपा है. नीरज अपने दोस्त से कहा था कि वह उसे ऑडियो भेजेगा लेकिन इससे पहले ही यह घटना हो गयी. नीरज सीसीएल कॉलोनी जानें के पूर्व आदर्श के संपर्क में था. आदर्श को भी वह साथ चलने को कह रहा था लेकिन आदर्श को अगले दिन सुबह क्रिकेट मैंच खेलने निकलना था इसलिए वह नीरज के साथ नहीं जा सका.

नीरज को हत्या की हो चुकी थी आशंका ?

आदर्श ने बताया कि कुछ दिन पूर्व से नीरज दोस्तों का कर्ज उतारने में लगा था. कर्ज उतारते वक्त वह दोस्तों से कहता था कि मैं रहूं न रहूं… सबका कर्ज चुका देता हूं. आगे आदर्श ने बताया कि नीरज ने घर से निकलते वक्त उससे कहा था कि उसकी प्रेमिका का भाई उसे बुला रहा है जो उसे पहले से जानता है. 26 जनवरी को नीरज प्रेमिका के भाई के साथ घूमने जानें वाला था.

नीरज के परिजन का सवाल

नीरज के परिजन ने उसकी मौत पर कुछ सवाल उठाये हैं, जैसे नीरज रात में पिस्तौल लेकर प्रेमिका के घर क्यों जायेगा ? यदि नीरज ने आत्महत्या की थी, तो प्रेमिका के घरवालों ने हॉस्पिटल ले जाने या नीरज के परिजनों को खबर करने की बजाय नीरज के दोस्त को क्यों खबर दी?

क्या है मामला
गुरुवार देर रात रांची के पंडरा के सीसीएल कॉलनी में नीरज की सिर में गोली लगने से मौत हो गयी. मामले की पड़ताल में जुटी रांची पुलिस नीरज की कथित प्रेमिका और उसके आपराधिक छवि वाले भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. नीरज रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड नंबर -2 का रहने वाला था. पहले यह खबर आयी कि नीरज पिछले दो महीने से डिप्रेशन का शिकार था. गुरूवार की रात को नीरज ने कट्टा से खुद को गोली मार ली.

Next Article

Exit mobile version