एक्सिस बैंककर्मी ने लगायी फांसी

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले प्रणय कुमार अानंद ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 3:47 AM

रांची : बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रहनेवाले प्रणय कुमार अानंद ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा़ मामले में पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार प्रणय कुमार आनंद एक्सिस बैंक में कार्यरत थे.

शनिवार को वह पत्नी के साथ घर में थे. उन्होंने पत्नी से कहीं घूमने जाने की बात कही थी़ लेकिन, पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रणय अपने कमरे में चले गये और दरवाजा बंद कर लिया. काफी देर तक जब वह बाहर नहीं निकले, तब अनहोनी की आशंका हुई़ दरवाजा खोलने पर उन्हें फंदे से लटका

पाया गया.

Next Article

Exit mobile version