रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार मामले) में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपियों को शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. पिछले कुछ तारीखों से गवाह नहीं आ पा रहे हैं. अदालत ने सीबीआइ को कहा है कि गवाही जल्द से जल्द करायें. सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि गवाहों को देश के विभिन्न हिस्सों से बुलाया गया है. इसके लिए कोर्ट से 39 गवाहों को समन निर्गत किया गया है. लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत विज ने कहा कि सीबीआइ द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किये जाने से मामला लंबा खिंच रहा है.
डोरंडा कोषागार मामले में अदालत में पेश हुए लालू
रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार मामले) में आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपियों को शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआइ की अोर से […]
तेजस्वी संभाल रहा है पार्टी को : लालू प्रसाद ने मीडिया से कहा कि बेटा तेजस्वी पार्टी को संभाल रहा है. उनके टिवट् पर कहा कि टिवट् सब चलते रहता है. पार्टी के भोला यादव ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर जाकर काम कर रहे हैं. पार्टी में एकता बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement