डोरंडा कोषागार के मामले में पेश हुए लालू
रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार मामले) में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपितों को शनिवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की ओर से गवाही चल […]
रांची : चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार मामले) में आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित अन्य आरोपितों को शनिवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश किया गया. इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई की ओर से गवाही चल रही है.
पिछले कुछ तारीखों से गवाह नहीं आ पा रहे हैं. अदालत ने सीबीआई को कहा है कि गवाही जल्द से जल्द करायें. सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि गवाहों को देश के विभिन्न हिस्सों से बुलाया गया है. इसके लिए कोर्ट से 39 गवाहों को समन निर्गत किया गया है. लालू प्रसाद के अधिवक्ता अनंत विज ने कहा कि सीबीआई द्वारा गवाह प्रस्तुत नहीं किये जाने से मामला लंबा खिंच रहा है.