रांची : रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को 40 सिविल जजों को नियुक्ति पत्र सौंपा. झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) द्वारा डोरंडा में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रोबेशनर सिविल जजों को नियुक्ति पत्र दिये. झालसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नये जजों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
न्यायपालिका की जानी-मानी हस्तियोंकी मौजूदगी में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि न्याय पर भारत की जनता का अटूट विश्वास है.यह उम्मीद कायम रहे, इसके लिए जरूरी है कि न्यायिक सुनवाई और फैसलों में तेजी आये.
उन्होंने कहा कि सरकार एक विजन के तहत काम कर रही है. सीएम ने सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग को वर्तमान सरकार ने अभी तक 59 हजार से ज्यादा रिक्त पदों को भरने की अनुशंसा भेजी है.