झारखंड : जानिए क्‍यों इन छह मिल संचालकों को भेजा गया कारण बाताओ नोटिस

लापरवाही l 20 में से 14 मिल संचालक ही कर रहे धान का उठाव रांची : धान का उठाव नहीं करने वाले रांची के छह मिल संचालकों को शो-कॉज जारी किया गया है. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने शो-कॉज जारी करते हुए मिल संचालकों को अंतिम मौका दिया है. श्री गुप्ता ने स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 7:00 AM
लापरवाही l 20 में से 14 मिल संचालक ही कर रहे धान का उठाव
रांची : धान का उठाव नहीं करने वाले रांची के छह मिल संचालकों को शो-कॉज जारी किया गया है. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने शो-कॉज जारी करते हुए मिल संचालकों को अंतिम मौका दिया है.
श्री गुप्ता ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर इस बार भी धान का उठाव नहीं करते हैं, तो कार्रवाई की जायेगी. अनुज्ञप्ति रद्द की जायेगी. अब तक 20 में से 14 मिल संचालक ही धान का उठाव कर रहे हैं. छह मिल संचालकों ने अब तक एक बार भी धान का उठाव नहीं किया है. बार-बार नोटिस दने के बाद भी उक्त मिल संचालक बैठक में शामिल होते हैं. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता बताते हैं कि जितने भी मिल हैं, उन्हें नियमत: अपनी क्षमता का 30 प्रतिशत धान का उठाव कर एफसीआइ को देना होता है. पर छह मिल संचालकों ने न तो धान का उठाव किया, न ही एफसीआइ को अनाज दिया.
रांची के अलावा सात जिलों में धान का उठाव करना है: बताया गया कि सारे मिलों को रांची के अलावा सात अन्य जिलों में भी धान का उठाव करना है. रांची के अलावा खूंटी, सिमडेगा, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा व पलामू में धान का उठाव करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
इन मिल संचालकों को शो-कॉज किया गया : बाला जी फूड, रानी सती फूड, सिद्धि विनायक, बालाजी एग्रोटेक, विष्णु राइस मिल व बिहारी जी राइस मिल को शो-कॉज जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version