Advertisement
चिंताजनक आंकड़े : झारखंड में सबसे अधिक एचआइवी पीड़ित रांची में, हजारीबाग दूसरे नंबर पर
जनवरी 2016 तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कुल 18012 लोग एचआइवी पॉजिटिव संजय रांची : जनवरी-2016 तक की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कुल 18,012 लोग एचआइवी-पॉजिटिव पाये गये हैं. ताजा रिपोर्ट में इनकी संख्या बढ़ सकती है. जनवरी-2016 की रिपोर्ट के अनुसार रांची जिले में एचआइवी-पॉजिटिव लोगों की संख्या राज्य भर में […]
जनवरी 2016 तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कुल 18012 लोग एचआइवी पॉजिटिव
संजय
रांची : जनवरी-2016 तक की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में कुल 18,012 लोग एचआइवी-पॉजिटिव पाये गये हैं. ताजा रिपोर्ट में इनकी संख्या बढ़ सकती है. जनवरी-2016 की रिपोर्ट के अनुसार रांची जिले में एचआइवी-पॉजिटिव लोगों की संख्या राज्य भर में सबसे अधिक है. पहले हजारीबाग इससे आगे हुआ करता था. अब यह दूसरे स्थान पर है.
रांची में जनवरी-2016 तक कुल 4,326 एचआइवी पॉजिटिव लोग चिह्नित हुए थे. वहीं, हजारीबाग में इनकी संख्या 4254 थी. सरकार एचआइवी-एड्स पीड़ितों को प्रति माह 600 रुपये पेंशन देती है.
पर पेंशन लेनेवाले सिर्फ 1937 लोग ही हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एड्स कंट्रोल अॉर्गनाइजेशन (नाको) के बजट व नीतियों के तहत राज्यों की एड्स कंट्रोल सोसाइटी, एचआइवी-एड्स की रोकथाम का काम करती है.
कम पेंशनधारियों की वजह : इसके दो वजहें हैं. पहला कि यह पेंशन एचआइवी पॉजिटिव वैसे ही लोगों को दी जाती है, जो इसकी रोकथाम के लिए किसी एंटी रैट्रो थेरेपी (एआरटी) केंद्र से एआरवी दवा लेकर इसका नियमित प्रयोग करते हैं. यह दवा उन लोगों के लिए जरूरी है, जिनका सीडी-4 काउंट 500 से कम होता है. हर छह माह में होने वाली रक्त जांच से इसका पता चलता है. झारखंड में सात एआरटी केंद्र रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, देवघर व पलामू में हैं. राज्य भर के एचआइवी पॉजिटिव लोगों को यहीं आकर दवा लेनी पड़ती है. अभी करीब सात-आठ हजार लोग यह दवा ले रहे हैं.
झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी से मिली जानकारी के अनुसार एचअाइवी पॉजिटिव अपनी पहचान छुपाने के लिए भी यह पेंशन नहीं लेना चाहते हैं. कम पेंशनधारी होने की यह दूसरी वजह है. हालांकि, सरकार इनकी गोपनीयता बनाये रखती है. फॉर्म भरने के बाद इसके अनुमोदन तक कहीं सशरीर उपस्थित नहीं होना पड़ता है. पर फिर भी लोग पेंशन में रुचि नहीं दिखा रहे.
रांची में 4,326 लोग एचआइवी पाॅजिटिव, 4254 मरीजों के साथ हजारीबाग दूसरे नंबर पर
एचआइवी पॉजिटिव की रैंकिंग (घटते क्रम में)
जिला संख्या पेंशनभोगी
रांची 4326 191
हजारीबाग 4254 281
पू. सिंहभूम 2949 217
गिरिडीह 1165 397
धनबाद 1128 117
कोडरमा 785 96
पलामू 717 168
साहेबगंज 380 0
बोकारो 344 78
देवघर 291 16
प. सिंहभूम 289 6
दुमका 238 49
पाकुड़ 157 20
जामताड़ा 136 17
गढ़वा 121 104
गुमला 124 45
चतरा 116 14
जिला संख्या पेंशनभोगी
गोड्डा 100 20
खूंटी 90 20
रामगढ़ 87 46
सरायकेला 69 3
सिमडेगा 68 18
लोहरदगा 46 3
लातेहार 32 11
कुल 18012 1937
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement