फर्जी हस्ताक्षर कर 30 लाख का लोन लेकर हाइवा खरीदा

एससी-एसटी थाना में तीन लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज रांची : मांडर के मसमानो निवासी पतरस लकड़ा ने तीन लोगों पर फर्जी हस्ताक्षर व धोखाधड़ी कर हाइवा निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हाइवा निकालने के लिए उक्त लोगों ने मेरे नाम पर चोला मंडलम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 30 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 8:15 AM
एससी-एसटी थाना में तीन लोगों पर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज
रांची : मांडर के मसमानो निवासी पतरस लकड़ा ने तीन लोगों पर फर्जी हस्ताक्षर व धोखाधड़ी कर हाइवा निकालने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हाइवा निकालने के लिए उक्त लोगों ने मेरे नाम पर चोला मंडलम फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड से 30 लाख रुपये का लोन ले लिया.
इस मामले में पतरस ने कोकर के ढेला टोली निवासी कमलेश कुमार, रातू रोड निवासी योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ योगेश व हाइवा के एजेंट दिलीप साह पर एससी-एसटी थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है़
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पतरस लकड़ा ने कहा है कि कमलेश कुमार, योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ योगेश व दिलीप साह ने मुझसे कहा कि हमलोग मिल कर कुछ बिजनेस शुरू करते हैं.
उसके बाद मुझसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी व एसबीआइ का छह ब्लैंक चेक हस्ताक्षर करा कर दिलीप साह ने ले लिया. बाद में पता चला कि तीनों ने साजिश कर मेरे नाम पर 30 लाख रुपये का लोन लेकर हाइवा खरीद लिया और मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर उसे रिसीव भी कर लिया. तीनों लोगों ने हाइवा को कहीं छिपा दिया है.
इसके बाद हम जहां से हाइवा खरीदी गयी, उस एजेंसी में पहुंचे और उसे कैंसिल कराने का प्रयास भी किया, लेकिन बताया गया कि रिसीव होने के बाद कैंसिल नहीं हो सकता है. इधर, जब मैं फाइनेंस कंपनी चोला मंडलम के पास गया, तो बताया गया कि पतरस लकड़ा के नाम से खाता खुल गया है़ आपके नाम से 30 लाख का लोन इश्यू हुआ है.
यह राशि अापसे ही वसूली जायेगी. इसके बाद मैं उक्त लोगों से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में एसटी-एससी थाना प्रभारी शाहदेव टोप्पो ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version