15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप जेल में

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सोमवार को पहली बार जेल पहुंचे. चारा घोटाला मामले में 5 साल की सजा मिलने के बाद जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने. सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी से पहले पिता-पुत्र मिले, […]

रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप सोमवार को पहली बार जेल पहुंचे. चारा घोटाला मामले में 5 साल की सजा मिलने के बाद जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने. सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी से पहले पिता-पुत्र मिले, तो दोनों भावुक हो गये. तेज प्रताप की आंखें नम हो गयीं, लेकिन लालू प्रसाद ने उन्हें संभाला.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : सजा पर अब फैसला कल, लालू ने जज से कहा- हुजूर जेल में बहुत ठंडी लगती है

होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पिता से मुलाकात के बाद तेज बाहर आये, तो पत्रकारों से कोई बातचीत किये बगैर निकल गये. यहां तक कि उन्होंने अपनी कार का शीशा तक नहीं खोला. तेज ने पत्रकारों से बातचीत तो नहीं की, लेकिन सूत्र बताते हैं कि लालू की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव ‘न्याय यात्रा’ शुरू करने वाले हैं. लालू-तेज में इस मुद्दे पर जरूर कुछ बात हुई होगी.

तेज प्रताप करीब आधा घंटा तक लालू प्रसाद के साथ रहे. जेल प्रशासन ने जब कहा कि मुलाकात का समय खत्म हो गया, तब तेज प्रताप जेल से बाहर निकल गये. ज्ञात हो कि पिछले दिनों लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव उनसे मिलने जेल पहुंचे थे. तब महज पांच मिनट ही उनकी मुलाकात हो सकी थी. तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि कागजी कार्रवाई में सारा समय बर्बाद कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला: लालू प्रसाद यादव पर अब कल आएगा फैसला

जेल मैन्युअल के अनुसार, एक सप्ताह में लालू प्रसाद यादव से तीन लोग ही जेल में मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात की समयसीमा भी पहले से तय है. उसी के अनुरूप लालू से लोगों को मिलने दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें