VIDEO : उद्घाटन से पहले ही टूट गये पार्क के सामान, मेयर और मंत्री को आया गुस्सा, सीपी सिंह बोले : क्वालिटी से समझौता नहीं

रांची : स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल झारखंड की राजधानी रांची को खूबसूरत बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में शहर में कई पार्कों का निर्माण कराया गया है. सोमवार को रांची नगर निगम ने शहर के लोगों को दो पार्कों की सौगात दी. शहर की मेयर आशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 12:30 PM

रांची : स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल झारखंड की राजधानी रांची को खूबसूरत बनाने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसी कड़ी में शहर में कई पार्कों का निर्माण कराया गया है. सोमवार को रांची नगर निगम ने शहर के लोगों को दो पार्कों की सौगात दी. शहर की मेयर आशा लकड़ा और राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री सीपी सिंह को तब गुस्सा आ गया, जब उन्होंने देखा कि उद्घाटन से पहले ही मोराबादी स्थित चिल्ड्रेन पार्क में एक्सरसाईज के कई सामान टूटेहुए हैं. इस पर मेयरऔरमंत्री दोनों ने अधिकारियों को कसकर फटकार लगायी. साफ-साफकह दिया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : RANCHI : कल आम लोगों के लिए खोल दिये जायेंगे चिल्ड्रेंस पार्क और डिस्टिलरी पार्क

इतना ही नहीं, निगम की मुखिया आशा लकड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर पार्क में खराब क्वालिटी का सामान मिला, तो उनका पेमेंट रोक दिया जायेगा. पार्क का उद्घाटन करने के बाद मेयर ने कहा कि यह पार्क आम लोगों की सेहत के लिहाज से बेहतर साबित होगा. उन्होंने कहा कि शहर में जो खाली जगह उपलब्ध हैं, वहां पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.

मेयर ने बताया कि पार्क के अंदर ओपेन जिम के साथ सेहत सुधारने के लिए जरूरी तमाम सामान उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए अलग से चिल्ड्रेन जोन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इस पार्क में बच्चों के लिए एक दर्जन से ज्यादा झूले लगायेगयेहैं. पार्क में कैफेटेरिया भी है. मेयर ने 1.5 किलोमीटर लंबे जॉगर्स ट्रैक को चिल्ड्रेन पार्क की सबसे बड़ी खासियत बताया.

इसे भी पढ़ें : डिस्टिलरी व मोरहाबादी पार्क का उदघाटन 29 को

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि रांची में सोमवार को दो पार्कों का उद्घाटन किया गया, जिसमें एक मोराबादी में है, तो दूसरा कोकर और लालपुर के बीच डिस्टिलरी पुल के पास. मोराबादी में चिल्ड्रेन पार्क के उद्घाटन के बाद डिस्टिलरी पार्क का भी उद्घाटन किया गया. दोनों पार्कों के उद्घाटन समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, महापौर आशा लकड़ा, उप-महापौर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version