प्रभात खबर की खबर को ट्वीट कर सीएम रघुवर दास ने अधिकारियों को चेताया
रांची : राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज (रिम्स) में एक महिला रोगी के साथ गार्ड के व्यवहार ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. यह पहली बार नहीं था जब रिम्स में इस तरह की घटना सामने आयी. इससे पहले भी जमीन पर एक महिला को खाना परोस दिया गया था. प्रभात खबर […]
रांची : राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज (रिम्स) में एक महिला रोगी के साथ गार्ड के व्यवहार ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. यह पहली बार नहीं था जब रिम्स में इस तरह की घटना सामने आयी. इससे पहले भी जमीन पर एक महिला को खाना परोस दिया गया था.
इस तरह का अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है। ऐसा किसी भी परिस्थिति में दोबारा नहीं होना चाहिए। आरोपी गार्ड को निष्काषित कर दिया गया है। महिला को रिनपास में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो खुद कड़ी नजर रखें ताकि भविष्य में ऐसा न हो। https://t.co/j9Ri5Pzi8P
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 29, 2018
प्रभात खबर डॉट कॉम ने इस खबर को आप तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. प्रभात खबर की ट्वीट की गयी खबर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इस तरह का अमानवीय व्यवहार अक्षम्य है. ऐसा किसी भी परिस्थिति में दोबारा नहीं होना चाहिए. आरोपी गार्ड को निष्काषित कर दिया गया है. महिला को रिनपास में भर्ती करवा दिया गया है जहां उनका इलाज जारी है. अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गयी है कि वो खुद कड़ी नजर रखें ताकि भविष्य में ऐसा न हो.
इस ट्वीट में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि ऐसी किसी घटना पर किसी को माफ नहीं किया जायेगा. अधिकारियों से उन्होंने अपील की है कि वह खुद इस तरह की घटना पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी के साथ भी अन्याय ना हो.