झारखंड : धूप सेंक रही 5 साल की बच्ची छत से गिरी, इलाज के दौरान मौत
नीचे गिरा शीशे का जार देखने के लिए नीचे झांक रही थी जोया, तभी छत की रेलिंग टूट गयी सिर, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में लगी गंभीर चोट, काफी खून बह गया था बच्ची का रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी मो शमशाद की छोटी बेटी जोया (पांच वर्ष) छत से गिरकर […]
नीचे गिरा शीशे का जार देखने के लिए नीचे झांक रही थी जोया, तभी छत की रेलिंग टूट गयी
सिर, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में लगी गंभीर चोट, काफी खून बह गया था बच्ची का
रांची : हिंदपीढ़ी के नाला रोड निवासी मो शमशाद की छोटी बेटी जोया (पांच वर्ष) छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी़ घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. आसपास के लोग वहां जमा हो गये, बच्ची को उठाकर तुरंत इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जोया अपनी मां के साथ दूसरी मंजिल की छत पर धूप सेंक रही थी. वहीं, आचार से भरा शीशे का जार रखा हुआ था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आचार का जार नीचे गिर गया, जिसे देखने के लिए जोया नीचे झांकने लगी. छत पर बनी पांच इंच की दीवार संभवत: काफी कमजोर थी, जो जोया के वजन से ही टूट गयी और वह नीचे गिर गयी. नीचे गिरी जोया के शरीर में शीशे के टूकड़े भी धंस गये थे. साथ ही उसके सिर, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्से में भी गंभीर चोट लगी. उसका काफी खूृन निकल बह गया था.
अासपास के लोग और समाजसेवी मो नौशाद उसे लेकर रिम्स पहुंचे. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची के पिता मो शमशाद छोटा-मोटा काम कर परिवार चलाते हैं. जोया का एक भाई सारिक और एक बहन चांदनी हैं. इधर, सूचना मिलने पर हिंदपीढ़ी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची अौर जानकारी ली़