झारखंड : बूढ़ा पहाड़ में रहनेवाले परिवारों को नीचे किया गया शिफ्ट, नक्सलियों ने दी थी नीचे उतरने पर गोली मारने की धमकी

रांची : बूढ़ा पहाड़ के ऊपर रहनेवाले परिवार के सदस्यों को पहाड़ से नीचे शिफ्ट कर दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय ने दी. डीजीपी ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में पुलिस द्वारा अभियान चलाये जाने के दौरान नक्सली वहां रहनेवाले आम लोगों को ढाल बनाकर उनका इस्तेमाल अपने बचाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:14 AM
रांची : बूढ़ा पहाड़ के ऊपर रहनेवाले परिवार के सदस्यों को पहाड़ से नीचे शिफ्ट कर दिया गया है. यह जानकारी सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय ने दी. डीजीपी ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में पुलिस द्वारा अभियान चलाये जाने के दौरान नक्सली वहां रहनेवाले आम लोगों को ढाल बनाकर उनका इस्तेमाल अपने बचाव के लिए करते थे.
नक्सली अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए पहाड़ के ऊपर रहनेवाले परिवार को नीचे नहीं उतरने देते थे. उन्हें नीचे जाने पर गोली मारने की धमकी दी गयी थी. ऊपर रहनेवाले परिवारवालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसलिए डीजपी की पहल पर सभी परिवार के सदस्यों को पहाड़ के नीचे शिफ्ट कर एक कैंप में रखा जा रहा है. पुलिस द्वारा उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.
डीजीपी ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर और कारगार अभियान चलाने के लिए कुल्ही में बेस कैंप तैयार किया जा रहा है. कैंप के पूरी तरह से तैयार होने पर जवानों को बूढ़ा पहाड़ में अभियान चलाने में और आसानी होगी. कैंप के आसपास रहनेवाले ग्रामीणों को सुरक्षा भी मिलेगी.
इसके अलावा फोर्स के रहने की वजह से आसपास के इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट भी नहीं होगा. डीजीपी ने बताया कि पलामू प्रमंडल के कोयल शंख जोन में नक्सलियों को पूरी तरह खत्म करने के लिए कुछ और स्थान पर पिकेट तैयार किया जा रहा है. जिन इलाकों में पिकेट तैयार किये जा चुके हैं, वहां सुरक्षा को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version