झारखंड : फरवरी के दूसरे सप्ताह में हो सकता है कोल इंडिया चेयरमैन का इंटरव्यू, कोयला मंत्रालय लेगा इंटरव्यू

35 अफसरों के आवेदन करने की सूचना रांची : कोल इंडिया के स्थायी चेयरमैन के लिए फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में इंटरव्यू हो सकता है. इस बार कोयला मंत्रालय को इंटरव्यू लेना है. पहली बार कोल इंडिया के स्थायी चेयरमैन के चयन की जिम्मेदारी कोयला मंत्रालय द्वारा गठित सर्च कमेटी के पास है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:21 AM
35 अफसरों के आवेदन करने की सूचना
रांची : कोल इंडिया के स्थायी चेयरमैन के लिए फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में इंटरव्यू हो सकता है. इस बार कोयला मंत्रालय को इंटरव्यू लेना है. पहली बार कोल इंडिया के स्थायी चेयरमैन के चयन की जिम्मेदारी कोयला मंत्रालय द्वारा गठित सर्च कमेटी के पास है. इससे पूर्व कोल इंडिया के चेयरमैन के लिए पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज इंटरव्यू लेता रहा है.
पिछले दो बार से कोल इंडिया के चेयरमैन की कमान सिंगरैनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) के चेयरमैन को मिलती रही है. इस बार भी वहां के चेयरमैन एन श्रीधर ने इस पद के लिए‍ अपनी दावेदारी पेश की है. कोल इंडिया के प्रभारी चेयरमैन सह सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह सहित 35 अफसरों के आवेदन करने की सूचना है. ज्ञात हो कि पिछले साल 31 अगस्त को एस भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद गोपाल सिंह को प्रभारी चेयरमैन बनाया गया था.
इससे पूर्व दोनों आइएएस रहे हैं चेयरमैन
कोल इंडिया के चेयरमैन पद पर बीते दो बार से एससीसीएल के चेयरमैन रहे अधिकारी का ही चयन हो रहा है. एस नरसिंह राव और एस भट्टाचार्य दोनों एससीसीएल के चेयरमैन थे. दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. एस नरसिंह राव कोल इंडिया चेयरमैन के पद से इस्तीफा देकर तेलंगना सरकार में सलाहकार बन गये थे.
नहीं मिले थे योग्य अधिकारी
पूर्व में कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज बोर्ड ने इंटरव्यू का आयोजन किया था. इसमें योग्य अधिकारी नहीं मिल पाये थे. उसी वक्त बोर्ड ने नये सिरे से चेयरमैन खोजने की अनुशंसा की थी.

Next Article

Exit mobile version