मिलेनियम वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायेगा भाजयुमो

एक से 17 फरवरी तक पूरे राज्य में चलाया जायेगा अभियान प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में हुआ फैसला रांची : भाजयुमो मिलेनियम वोटरों (वैसे युवा जो राज्य गठन के बाद पहली बार मतदान करेंगे) की मतदाता सूची में नाम दर्ज करायेगा. इसको लेकर पूरे राज्य में एक फरवरी से 17 फरवरी तक अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 6:08 AM
एक से 17 फरवरी तक पूरे राज्य में चलाया जायेगा अभियान
प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में हुआ फैसला
रांची : भाजयुमो मिलेनियम वोटरों (वैसे युवा जो राज्य गठन के बाद पहली बार मतदान करेंगे) की मतदाता सूची में नाम दर्ज करायेगा. इसको लेकर पूरे राज्य में एक फरवरी से 17 फरवरी तक अभियान चलाया जायेगा. प्रत्येक जिलों में हर बूथ पर 25 नये युवा वोटरों को जोड़ा जायेगा.
इसके तहत प्रत्येक कॉलेज, स्कूल एवं मुहल्लों में कैंप व जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. वोट देने के अधिकारी युवाओं को पार्टी से जोड़ा जायेगा. साथ ही उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराने का काम किया जायेगा. यह निर्णय सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में लिया गया.
बैठक में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने, 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में समरसता भोज आयोजित करने, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा नवीन मतदाता सम्मेलन आयोजित करने, प्रत्येक जिला में आइटी सेल व सोशल मीडिया से पांच-पांच कार्यकर्ताओं को जोड़ने और 25 फरवरी को रांची में आइटी सेल व सोशल मीडिया की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि युवा मोर्चा के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
राष्ट्रीय नेतृत्व भी युवा मोर्चा को ध्यान में रख कर कार्यक्रम तय कर रहा है. मिलेनियम वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें. युवाओं को पार्टी से जोड़ें. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि मिलेनियम वोटर का नाम दर्ज कराने से युवाओं के बीच पार्टी का जनाधार बढ़ेगा. लोकसभा, विधानसभा व नगर निकाय चुनाव में नये मतदाताओं का बड़ा योगदान होगा.
मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से तय किये गये आठ कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. बैठक में अभिषेक सिंह, राकेश चौधरी, मंगल सिंह, कुणाल यादव, सुनील साहू, राज श्रीवास्तव, वरुण तिवारी, रूपेश सिन्हा, मनीष दुबे, सरोज उरांव, किसलय तिवारी, कुंदन सिंह, संजय पोद्दार, निशिकांत चौहान, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह व अंचल तिवारी समेत सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version