रांची : जनवरी माह के अंतिम जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सामने राज्यभर में दुष्कर्म के मामले सामने आये. इन मामलों में प्रशासन की तरफ से लापरवाही का भी आरोप लगा. मामलों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि ऐसे संवेदनशील मामलों में लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जिन मामलों में लापरवाही बरती गयी है, उन अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जो भी मामले सामने आये वह समाज के लिए भी बुरी बात है, समाज में भी जागरूकता फैलायें, इस तरह के मामलों में प्रशासन फौरन संवेदनशील हो, संजीदा हो. राज्य में सुशासन स्थापित करने का हम सब संकल्प लें. बिचौलियों का अंत तभी होगा जब जनता से संवाद करेंगे. जनता से लगातार संपर्क करें.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने मोराबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. मौके पर उन्होंने कहा कि बापू के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चल कर हमें झारखंड को एक समृद्ध राज्य बनाना है. बापू ने स्वशासन और सुशासन का संदेश दिया था. हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि गरीबों की बुनियादी समस्याओं का हल होना चाहिए और इसके लिए सुशासन जरूरी है, इसलिए ग्राम पंचायत कमेटी का गठन किया जा रहा है. हम सब का सपना, एक खुशहाल समृद्ध झारखंड बनाना है.
ये भी पढ़ें… झारखंड में अवैध खनन की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाने का आदेश
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में ये मामले आये सामने
शिकायत : साहिबगंज की छोटी बच्ची से दुष्कर्म के केस में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं.
एक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा, ऐसे थानेदार को तुरंत हटाया जाए और इसे किसी भी तरह की जिम्मेदारी न दी जाए. आरोपी की फौरन गिरफ्तारी हो. बच्ची की पढ़ाई के लिए सरकार 50 हजार की आर्थिक सहायता देगी.
शिकायत : धनबाद की एक बेटी के साथ दुष्कर्म का केस, मुआवजा नहीं मिला.
एक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा, इस केस में दोषियों को सजा हो गयी है. इस बेटी को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जायेगा.
शिकायत : बोकारो के सरायढेला से आयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म केस में 10 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं हुई.
एक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा, इतने संवेदनशील मामले में कार्रवाई न होना प्रशासन की लापरवाही है. डीएसपी को कारण बताओ नोटिस दिया जायेगा. गृह विभाग एक्शन ले, उन्हें मुख्यालय तलब किया जाए.
ये भी पढ़ें… झारखंड : धूप सेंक रही 5 साल की बच्ची छत से गिरी, इलाज के दौरान मौत
शिकायत : हजारीबाग से प्रतीक राम राय, इनकी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप है. देवघर से नीरज कुमार, इन्हें अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिली.
एक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा, प्रतीक राम की शिकायत की जांच हो और नीरज कुमार के केस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
शिकायत : चाईबासा के मानकी तुबिद का आरोप, 10 महीने से किसानों को पंपसेट नहीं मिला, रामगढ़ से गोविंद ने कहा, 3 साल से वन विभाग से मानदेय नहीं मिला.
एक्शन : मुख्यमंत्री ने कहा, हफ्ते भर के अंदर दोनों मामलों का निष्पादन किया जाए. किसानों को पंपसेट मिले और वन विभाग बकाया मानदेय का तुरंत भुगतान करे.
शिकायत : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा पंचायत के ग्राम बाडू में सड़क निर्माण योजना में गबन का मामला.
एक्शन : इस मामले की जांच की जाए और दोषी अफसर और इंजीनियरों को सस्पेंड किया जाए. साथ ही तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए.