13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नानी के हाथों पांच हजार में बेची गयी झारखंड की बेटी, कई बार हुआ रेप, हरियाणा से करायी गयी मुक्त

नयी दिल्ली/ रांची : झारखंड की एक लड़की को चाइल्ड लाइन की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मुक्त कराया है, जहां वह पिछले 15 दिन से बंधक बनाकर रखी गयी थी. पुलिस ने लड़की को धीरज नगर की टी-2 कॉलोनी से मुक्त कराया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले […]


नयी दिल्ली/ रांची :
झारखंड की एक लड़की को चाइल्ड लाइन की सूचना पर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मुक्त कराया है, जहां वह पिछले 15 दिन से बंधक बनाकर रखी गयी थी.

पुलिस ने लड़की को धीरज नगर की टी-2 कॉलोनी से मुक्त कराया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी नानी ने उसे मात्र पांच हजार रुपये में बेच दिया था. वह आदमी जिसका नाम सुरेंद्र है, वह मानव तस्करी के काम में संलिप्त है, जो उसे लेकर दिल्ली आया. करीब दो साल तक सुरेंद्र ने उससे घरों में काम करवाया और कई बार उसके साथ रेप भी किया.

कुछ दिनों पहले सुरेंद्र ने उसे 30 हजार रुपये में मिश्रा नाम के आदमी को बेच दिया, जो उसे लेकर फरीदाबाद आया. यहां भी उसके साथ रेप हुआ और घरों में काम करने से जो पैसे मिले थे उसे भी छीन लिया गया.

पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गयी है. ऐसी जानकारी भी है कि पुलिस की एक टीम झारखंड रवाना हो गयी है. साथ ही दिल्ली और फरीदाबाद के कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

घटना का खुलासा तब हुआ जब चाइल्ड लाइन को किसी ने पीड़िता के संबंध में जानकारी दी. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें