झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने कहा, सदन से सड़क तक नहीं मानी सरकार, अब जायेंगे गांव-गांव
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है. सीएस, डीजीपी व एडीजी को हटाने की मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क पर आंदोलन हो रहा है, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है. अब इस मांग को लेकर गांव-गांव जायेंगे. झाविमो […]
रांची : झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही है. सीएस, डीजीपी व एडीजी को हटाने की मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क पर आंदोलन हो रहा है, लेकिन सरकार की नींद नहीं खुल रही है. अब इस मांग को लेकर गांव-गांव जायेंगे.
झाविमो के कार्यकर्ता गांव के लोगों के बीच इन भ्रष्ट अधिकारियों का पोल खोलेेंगे और राज्य सरकार की गलत नीतियों की जानकारी देगी. श्री मरांडी मंगलवार को पार्टी की महानगर और ग्रामीण इकाई द्वारा राजभवन के सामने आयोजित धरने में बोल रहे थे. पूरे राज्य में इन अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर पार्टी ने धरना दिया. श्री मरांडी ने कहा कि मुख्य सचिव पर चाईबासा में उपायुक्त रहते ट्रेजरी कोड का उल्लंघन करने का मामला है.
जिस समय वह उपायुक्त थीं, उस वक्त वहां से अवैध निकासी हो रही थी. वहीं बकोरिया में डीजीपी के नेतृत्व में निर्दोष लोगों की हत्या की गयी. एडीजी राज्यसभा चुनाव में विधायक को प्रलोभन और धमकी दे रहे थे. सभी की जांच में पुष्टि हुई है. इसके बावजूद अधिकारियों को बचाया जा रहा है.
चिनगारी नहीं समझ रही सरकार, ज्वाला बनेगी : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार इन अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर उठी चिनगारी को नहीं समझ रही है.
यह गांव-गांव में ज्वाला बनेगी. इससे सरकार जल जायेगी. इस मौके पर झाविमो नेता बंधु तिर्की ने भी रघुवर सरकार की नीतियों की आलोचना की. कार्यक्रम को राजीव रंजन मिश्र, प्रभु दयाल बड़ाइक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सुनील गुप्ता, सुनीता सिंह, सज्जाद अंसारी, शोभा यादव, सुनीता सहित अन्य मौजूद थे.