…जब बिहार विधायक मंगीता लालू से मिलने कोर्ट पहुंचीं, लालू ने कहा, साठी के चाउर लेले अइह, माड़-भात खाएब

रांची : बिहार के रुन्नीसैदपुर की राजद विधायक मंगीता देवी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से कोर्ट परिसर में मुलाकात की. विधायक ने श्री प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हाल-चाल पूछा. इस दौरान श्री प्रसाद ने उनसे घर-परिवार का हाल पूछा और कहा कि अगला बार साठी के चाउर लेले अइहए. माड़-भात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 7:37 AM
रांची : बिहार के रुन्नीसैदपुर की राजद विधायक मंगीता देवी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से कोर्ट परिसर में मुलाकात की. विधायक ने श्री प्रसाद ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हाल-चाल पूछा. इस दौरान श्री प्रसाद ने उनसे घर-परिवार का हाल पूछा और कहा कि अगला बार साठी के चाउर लेले अइहए. माड़-भात खाएब.
लालू से मुलाकात के वक्त विधायक मंगीता देवी के साथ राजद के वरिष्ठ नेता भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव और रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी से आये कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, राजद विधायक मंगीता देवी ने कहा है कि हमारे नेता लालू प्रसाद को चारा घोटाला में साजिश के तहत फंसाया गया है. बिहार की जनता इस चुनाव में जवाब देगी़ राजद उनकी रिहाई के लिए हर न्यायिक रास्ता अख्तियार करेगा और उधर बिहार में जनता की अदालत भी अगले चुनाव में अपना फैसला सुनायेगी़
राजद विधायक मंगीता देवी ने कहा कि बिहार की जनता की हर बात पर नजर है. लालू प्रसाद के जेल जाने के कारण गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अकलियतों के साथ पूरे समाज में काफी प्रतिक्रिया है. हमलोग तेजस्वी यादव के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेंगे और बुजुर्ग नेताओं के मार्गदर्शन में बिहार में अगली सरकार भी बनायेंगे़

Next Article

Exit mobile version