बीएयू : 15 शिक्षक व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

रांची : बिरसा कृषि विवि के विभिन्न विभागों के 15 शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये. संत रविदास जयंती के अवसर पर 31 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण उन्हें मंगलवार 30 जनवरी को विवि की तरफ से विदाई दी गयी. विवि प्रबंध पर्षद कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति डॉ पी कौशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 7:51 AM
रांची : बिरसा कृषि विवि के विभिन्न विभागों के 15 शिक्षक व कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये. संत रविदास जयंती के अवसर पर 31 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश रहने के कारण उन्हें मंगलवार 30 जनवरी को विवि की तरफ से विदाई दी गयी. विवि प्रबंध पर्षद कक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कुलपति डॉ पी कौशल ने पशु जैव रसायन विभाग के अध्यक्ष सह डेयरी प्रौद्योगिकी कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ आरएल प्रसाद, पशु प्रजनन एवं अनुवांशिकी विभाग के अध्यक्ष डॉ एल बी सिंह, वानिकी संकाय के विवि प्राध्यापक डॉ एसजी अब्बास को उनकी सेवाओं के प्रति सम्मान स्वरूप मेमेंटो प्रदान किया.
पशु उत्पादन एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष तथा पशुचिकित्सा संकाय के डीन डॉ एके श्रीवास्तव भी सेवानिवृत्त हो गये. इसके अलावा सेवानिवृत्त होनेवाले शिक्षकेत्तर कर्मियों में प्रदीप कुमार सिंह, मो फारूक, पुष्पदेव कुमार, मथुरा साहू, परमेश्वर साहू, नागेंद्र प्रसाद (सभी सहायक), अरविंद कुमार पांडेय, बरनावास गुड़िया (लिपिक), कार्तिक कालिंदी, केताबुल हुसैन (क्षेत्र अधिदर्शक) तथा रमाशंकर मिस्त्री शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version