झारखंड : सिर्फ जूता सिलने के लिए पैदा नहीं हुए हैं एससी लोग : मुख्यमंत्री
गुरुनानक स्कूल में रविदास जयंती मनायी गयी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) के लोग सिर्फ जूता सिलने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. समाज के लोग गरीबी की हीन भावना और अपने अंदर की सोच को दूर करें.अब समय बदल गया है. अब डॉक्टर, इंजीनियर बनें. सीएम श्री दास […]
गुरुनानक स्कूल में रविदास जयंती मनायी गयी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अनुसूचित जाति (एससी) के लोग सिर्फ जूता सिलने के लिए पैदा नहीं हुए हैं. समाज के लोग गरीबी की हीन भावना और अपने अंदर की सोच को दूर करें.अब समय बदल गया है. अब डॉक्टर, इंजीनियर बनें. सीएम श्री दास बुधवार को गुरुनानक स्कूल में आयोजित संत शिरोमणि रविदास की 641वें जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोग अपने घर के बेटा-बेटी को पढ़ायें. बेटी-बेटा में कोई फर्क न करें. उन्होंने कहा कि रांची में सरकार की तरफ से तीन सौ बेड का संत गुरु रविदास छात्रावास बनाया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि एक माह के अंदर अध्यादेश लाकर झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जायेगा. कतिपय कारणों से विधानसभा के बजट सत्र में इसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुल बजट में से 52 फीसदी का प्रावधान आदिवासी, दलित, शोषित व वंचितों के उत्थान के लिए किया है.
शोषित, दलित व वंचितों के बदलाव से ही राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना से 15 हजार अनुसूचित जाति के बच्चों को उच्चतर शिक्षा की छात्रवृत्ति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि नौ अनुसूचित क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र से सात भाजपा विधायक हैं. वहीं नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि व्यक्ति जाति से नहीं कर्म से बड़ा होता है.
समाज के लिए अच्छा काम करें. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी ने भी कर्म प्रधान बनने की अपील की. कार्यक्रम को विधायक डॉ जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल, नमो सेना के केडी सिंह, रविशंकर, पूर्व उप महापौर अजय नाथ शाहदेव,अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी व रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भोला राम ने भी संबोधित किया.
कुरीतियों का त्याग करें
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी से सामाजिक बुराइयां, नशावृत्ति और अन्य कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कानून से नशामुक्ति नहीं हो सकती है. बिहार में कानून तो बना, पर शराब की होम डिलिवरी हो रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अनुसूचित जाति के लोगों को वोट बैंक न समझें. सीएम ने कहा कि संत रविदास ने पूरे देश को एकजुट किया. 130 करोड़ की आबादी भारत को विश्व गुरु बनाये. यह स्वामी विवेकानंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है.