रामकृष्ण मिशन आश्रम गेतलसूद फार्म में 40वां केंद्रीय किसान मेला शुरू
अनगड़ा : रामकृष्ण मिशन आश्रम गेतलसूद फार्म में दो दिवसीय 40वां केंद्रीय किसान मेला गुरुवार से शुरू हुआ. उद्घाटन विकास आयुक्त अमित खरे ने किया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जयप्रकाश करमाली, प्रमुख अनिता गाड़ी, उपप्रमुख बेबी यासमीन, पूर्व सचिव स्वामी शशांकानंद जी, स्वामी वत्सानंद व नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद ने की. संचालन एमएस चौहान ने किया. अमित खरे ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इन्हें प्रोत्साहित कर ही हम अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं. जब तक किसान खुशहाल नहीं होंगे, देश खुशहाल नहीं होगा.
किसानों को खुशहाल बनाने के लिए सरकारी स्तर से कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. मेले में पांच सौ से अधिक किसानों की फसलों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. मौके पर बिरसा कृषि विवि के वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि के उन्नत तरीकों की जानकारी दी. स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, डॉ अजीत कुमार सिंह, बीटीएम अंजीव श्रीवास्तव, सुरेश महतो, पहलु बेदिया, जगदीश भोगता, संतोष बेदिया, चिरंजीव मंडल, बालेश्वर बेदिया, पंचमी देवी, प्रदीप महतो सहित अन्य उपस्थित थे.