रांची : शहरी क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सड़क विभाग में तालमेल बनाना जरूरी : सीएम

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सड़क आदि विभाग में तालमेल बनाये रखना आवश्यक है. इसके लिए जरूरत है कि इन्हें एक जगह नियंत्रण में लाया जाये, ताकि संबंधित विभाग तालमेल बनाकर काम कर सके. इसके लिए रांची, धनबाद और देवघर नगर निगम में सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 8:16 AM
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिजली, पेयजल, सड़क आदि विभाग में तालमेल बनाये रखना आवश्यक है. इसके लिए जरूरत है कि इन्हें एक जगह नियंत्रण में लाया जाये, ताकि संबंधित विभाग तालमेल बनाकर काम कर सके. इसके लिए रांची, धनबाद और देवघर नगर निगम में सड़क, बिजली, पेयजल आपूर्ति आदि को नगर आयुक्त के प्रशासनिक नियंत्रण में लाया जाये. इससे काम में तेजी आयेगी और शहर का सिस्टम सुधरेगा. यह निर्देश मुख्यमंत्री ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दिये.
उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय नहीं रहने से सड़क खोदने के दौरान पाइप लाइन, बिजली, टेलीफोन आदि के कनेक्शन कट जाते हैं. अतः नयी व्यवस्था में संबंधित विभागों के अधिकारी दूसरे विभाग को काम करने से पूर्व नक्शा सौंपेंगे. इससे इन परेशानियों से बचा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि हाउसिंग सरकार की प्राथमिकता में है. 2020 तक राज्य सरकार सभी को आवास देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में भी तेजी से काम करें.
बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, पेयजल स्वच्छता सचिव अाराधना पटनायक, राजस्व सचिव केके सोन समेत डीवीसीए एनएचएआइ के अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version