रांची : हजरत कारी अलीमुद्दीन को मिट्टी दी गयी

रांची : राज्य के जाने-माने मौलाना व मदीना मस्जिद के खतीब हजरत कारी अलीमुद्दीन को गुरुवार को मिट्टी दे दी गयी. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली रोड स्थित आवास में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में उनके चाहनेवाले लोग शामिल हुए. हरमू ईदगाह में गुरुवार को दिन के सवा तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 8:17 AM
रांची : राज्य के जाने-माने मौलाना व मदीना मस्जिद के खतीब हजरत कारी अलीमुद्दीन को गुरुवार को मिट्टी दे दी गयी. इसमें हजारों लोग शामिल हुए. हिंदपीढ़ी ग्वालाटोली रोड स्थित आवास में उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए काफी संख्या में उनके चाहनेवाले लोग शामिल हुए. हरमू ईदगाह में गुरुवार को दिन के सवा तीन बजे जनाजे की नमाज उनके पुत्र कारी शोएब ने अदा करायी.
इसके बाद उन्हें रातू रोड कब्रिस्तान में मिट्टी दी गयी. इसमें काफी संख्या में परिवार के लोगों के अलावा गणमान्य लोग शामिल हुए.
उधर, कांग्रेसी नेता हाजी मतलूब इमाम ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि उनके निधन हो जाने से समाज में एक ऐसी जगह रिक्त हो गयी है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है. जनाजे में भारी भीड़ उमड़ने के कारण हरमू व रातू रोड में जाम लग गया था. गौरतलब है कि हिंदपीढ़ी निवासी हजरत कारी अलीमुद्दीन का बुधवार को निधन हुआ था़

Next Article

Exit mobile version