रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मार्च 2018 तक राज्य के 32 हजार गांव में विकास समिति का गठन किया जाएगा. वैसे गांव जहां पर 50 प्रतिशत आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं, वहां पर आदिवासी विकास समिति का गठन किया जाएगा. साथ ही वैसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर गैर आदिवासी समुदाय के ज्यादा लोग रहते हैं वहां पर ग्राम विकास समिति का गठन किया जाएगा. इन विकास समिति के अध्यक्ष महिला ही बन सकेंगी. सचिव 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के नौजवान युवक- युवती होंगे.
रांची के अनगड़ा में 40वें केंद्रीय श्रीरामकृष्ण किसान मेला का उद्घाटन किया। स्वामी विवेकानंद जी की सोच थी जब तक आदिवासी और पिछड़ों का उत्थान नहीं होगा, तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता. यही सोच हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की भी है. #NewJharkhand pic.twitter.com/OAPaiOSFB6
— Raghubar Das (@dasraghubar) February 2, 2018
राम कृष्ण मिशन आश्रम रांची, खूंटी एवं रामगढ़ जिले के चिन्हित 120 गांवों में विकास समिति गठन करने का काम करेगी. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बजट 2018-19 में गांव, गरीब और किसानों के समग्र विकास के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर ज्यादा फोकस किया गया है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत एवं समृद्धशाली बनाकर ही राज्य और देश को विकसित किया जा सकेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्धशाली बनाने हेतु कई नई योजनाओं का भी संचालन इस बजट के माध्यम से किया जाएगा. उक्त बातें आज रांची जिले के गेतलसूद (अनगड़ा) में आयोजित 40वां केंद्रीय श्रीरामकृष्ण किसान मेला में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कही. मेले में लगायी गयी स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया.