झारखंड के इस सरकारी स्कूल में चलता है स्मार्ट क्लास, नहीं होता विश्वास
गुरुस्वरूप मिश्रा ऐसा मान लिया गया है कि स्मार्ट क्लास सिर्फ शहराें के महंगे प्राइवेट स्कूलाें में ही संभव है. गांवाें के स्कूलाें में न ताे शिक्षक इस पर माथा खपायेंगे आैर न ही उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर हाेगा. लेकिन रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के चिल्दाग में एसएस प्लस टू हाइस्कूल है जहां स्मार्ट क्लास […]
गुरुस्वरूप मिश्रा
ऐसा मान लिया गया है कि स्मार्ट क्लास सिर्फ शहराें के महंगे प्राइवेट स्कूलाें में ही संभव है. गांवाें के स्कूलाें में न ताे शिक्षक इस पर माथा खपायेंगे आैर न ही उनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर हाेगा. लेकिन रांची जिले के अनगड़ा प्रखंड के चिल्दाग में एसएस प्लस टू हाइस्कूल है जहां स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई हाे रही है.
झारखंड में ऐसे स्कूलाें की संख्या बहुत ही कम है. जिन सरकारी स्कूलाें में ऐसे प्रयास हाे रहे हैं, वहां के शिक्षकाें आैर छात्राें में कुछ करने की इच्छा है. एसएस प्लस टू हाइस्कूल में सिर्फ स्मार्ट क्लास ही नहीं है बल्कि कई ऐेसे काम हाे रहे हैं जाे दूसरे सरकारी स्कूलाें के लिए उदाहरण बन सकता है.
शायद ही काेई विश्वास करे लेकिन यह साेलह आने सच है. इसी स्कूल के एक छात्र काे सरकार जापान भेज रही है. गत वर्ष साइंस में इसी स्कूल के 90 फीसदी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. ऐसा स्कूल के प्रधानाध्यापक आैर शिक्षकाें के कारण संभव हुआ है. विस्तार से पढ़िए पंचायतनामा में.