लव कुमार एस्सार पावर लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट बने
रांची : एस्सार ग्रुप ने लव कुमार को वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रोन्नत किया है. श्री कुमार ने वर्ष 2006 में एस्सार ग्रुप ज्वाइन किया और वर्तमान में बतौर जीएम कार्यरत थे. लातेहार में 1800 मेगावाट का पावर प्लांट, जमशेदपुर में 2500 सीट की क्षमता वाले एस्सार ग्रुप के कॉल सेंटर को शुरू कराने […]
रांची : एस्सार ग्रुप ने लव कुमार को वाइस प्रेसिडेंट के पद पर प्रोन्नत किया है. श्री कुमार ने वर्ष 2006 में एस्सार ग्रुप ज्वाइन किया और वर्तमान में बतौर जीएम कार्यरत थे.
लातेहार में 1800 मेगावाट का पावर प्लांट, जमशेदपुर में 2500 सीट की क्षमता वाले एस्सार ग्रुप के कॉल सेंटर को शुरू कराने और बिहार सरकार के साथ 750 मेगावाट का पावर परचेस एग्रीमेंट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसके अलावा झारखंड में कोल बेड मिथेन को पूर्ण रूप स्थापित करने तथा बिहार एवं झारखंड में एस्सार आयल के रिटेल बिजनेस को प्रसारित करने में भी इनकी अहम भूमिका रही है.