Loading election data...

पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्‍द कराने की मांग को लेकर कुलपति से मिला आजसू छात्र संघ

रांची : रांची विश्‍वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्‍द कराने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कुलपति डॉ. रमेश कुमार पाण्‍डेय से मिला. छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्‍द कराने की मांग की. मुलाकात के बाद आजसू छात्र संघ पीजी इकाई के अध्‍यक्ष सौरव कुमार शर्मा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 11:40 AM

रांची : रांची विश्‍वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्‍द कराने की मांग को लेकर आजसू छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कुलपति डॉ. रमेश कुमार पाण्‍डेय से मिला. छात्रों ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा जल्‍द कराने की मांग की. मुलाकात के बाद आजसू छात्र संघ पीजी इकाई के अध्‍यक्ष सौरव कुमार शर्मा ने बताया कि कुलपित की ओर से परीक्षा जल्‍द कराने का आश्‍वासन मिला है.

उन्‍होंने कहा कि कुलपति ने नेशनल यूथ फेस्टिवल के बाद परीक्षा कराने का आश्‍वासन दिया. नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन 16 से 20 फरवरी को होगा. इसमें देशभर के छात्र भाग लेंगे. फेस्टिवल की मेजबानी का जिम्‍मा रांची विश्‍वविफालय को दिया गया है.

ये भी पढ़ें… झारखंड में सक्रिय हैं 150 साईबर गिरोह, पांच सालों में 25 गुणा बढ़ा साईबर अपराध

सौरव ने बताया कि आने वाले समय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में केवल नेट पास अभ्‍यर्थी ही हिस्‍सा ले सकेंगे. इसको लेकर अभीतक यूजीसी की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं जारी किया गया है. गाइडलाइन जारी हो जाने के बाद बिना नेट पास किये कोई भी अभ्‍यर्थी पीएचडी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेगा.

ये भी पढ़ें… दो सप्ताह तक लालू प्रसाद नहीं आ पायेंगे जेल से बाहर, हाईकोर्ट ने भी नहीं दी बेल

सौरव ने कहा इसलिए छात्रों के हित में आजसू छात्र संघ गाइडलाइन जारी होने से पहले प्रवेश परीक्षा कराने की मांग कर रहा है. उन्‍होंने बताया कि कुलपति ने जल्‍द ही प्रवेश परीक्षा कराने का आश्‍वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में गौरव अग्रवाल, अभिषेक शुक्‍ला, एकरामुल मंसूरी सहित कई छात्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version