झारखंड में 76 प्रतिशत आबादी ग्रामीण
रांची: झारखंड की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार अब तीन करोड़, 29 लाख, 88 हजार, 134 हो गयी है जो वर्ष 2001 की तुलना में 22 42 प्रतिशत अधिक है और अब यहां का जनसंख्या घनत्व 414 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो गया है जो 2001 में 338 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था. […]
रांची: झारखंड की कुल जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार अब तीन करोड़, 29 लाख, 88 हजार, 134 हो गयी है जो वर्ष 2001 की तुलना में 22 42 प्रतिशत अधिक है और अब यहां का जनसंख्या घनत्व 414 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर हो गया है जो 2001 में 338 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर था.
झारखंड की 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़े पेश करते हुए आज राज्य जनगणना निदेशालय के निदेशक सुनील कुमार बर्नवाल ने बताया कि राज्य में 2001 से 2011 के दौरान कुल 60 लाख, 42 हजार, 305 जनसंख्या बढ़ी जो 2001 की कुल जनसंख्या दो करोड़, 69 लाख, 45 हजार, 829 से 22 42 प्रतिशत अधिक है.
बर्णवाल ने बताया कि नई जनगणना के अनुसार झारखंड में 76 प्रतिशत ग्रामीण आबादी है जबकि 24 प्रतिशत शहरी आबादी है. यहां स्त्री पुरुष अनुपात 949 है और कुल शिशु जनसंख्या (शून्य से छह वर्ष उम्र तक की जनसंख्या) 53 लाख, 89 हजार, 495 है. राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों की कुल जनसंख्या 39 लाख, 85 हजार, 644 है जो कुल जनसंख्या का 12. 1 प्रतिशत है जो 2001 की राज्य में अनुसूचित जातियों की 11 8 प्रतिशत आबादी से आनुपातिक ढंग से अधिक है.झारखंड में 2011 में अनुसूचित जनजाति की कुल जनसंख्या 86 लाख, 45 हजार, 42 है जो कुल आबादी का 26 2 प्रतिशत है. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार झारखंड में आबादी का कुल 26 3 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोग थे.
राज्य में साक्षरता दर में काफी वृद्धि हुई है और 2011 के आंकड़ों के अनुसार यहां कुल 66.41 प्रतिशत आबादी साक्षर है जबकि 2001 में यह प्रतिशत सिर्फ 53. 6 थी. राज्य में ग्रामीण साक्षरता 61. 1 है जबकि शहरी साक्षरता की दर 82. 3 प्रतिशत है.