समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया शिकायत निवारण केंद्र
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली निवारण केंद्र पोर्टल शुरू किया है. पोर्टल पर किसी भी समय मंत्री के विभाग या उनके विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. यह व्यवस्था कॉल सेंटर की तरह काम करेगी. शिकायत टोल फ्री […]
रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लोक शिकायत प्रबंधन प्रणाली निवारण केंद्र पोर्टल शुरू किया है. पोर्टल पर किसी भी समय मंत्री के विभाग या उनके विधानसभा क्षेत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. यह व्यवस्था कॉल सेंटर की तरह काम करेगी. शिकायत टोल फ्री नंबर 18001212395, व्हाट्सएप नंबर 8340538723, वेबसाइट www.saryuroy.in, ई-मेल saryuroyoffice@gmail.com या लैंडलाइन नंबर 0651-712-2702/03 पर दर्ज करायी जा सकती है. शिकायतकर्ता को एक यूनिक नंबर प्रदान किया जायेगा. नंबर के सहारे शिकायतकर्ता को स्थिति की जानकारी मिल सकेगी. मंत्री व संबंधित पदाधिकारी को भी शिकायत की स्टेट्स रिपोर्ट दी जायेगी.