कार्मिक सचिव से मांगा इस्तीफा
रांची : आदिवासी छात्र संघ विवि समिति, आरक्षण अधिकार मोर्चा, झारखंड आदिवासी विकास समिति सहित विभिन्न संगठनों ने कार्मिक सचिव निधि खरे का पुतला फूंका़ एसीएस रांची विवि समिति के अध्यक्ष संजय महली ने कहा कि सभी एससी, एसटी व ओबीसी विद्यार्थी निधि खरे का विरोध करते हैं, क्योंकि उनके द्वारा जेपीएससी व जेएसएससी में […]
रांची : आदिवासी छात्र संघ विवि समिति, आरक्षण अधिकार मोर्चा, झारखंड आदिवासी विकास समिति सहित विभिन्न संगठनों ने कार्मिक सचिव निधि खरे का पुतला फूंका़ एसीएस रांची विवि समिति के अध्यक्ष संजय महली ने कहा कि सभी एससी, एसटी व ओबीसी विद्यार्थी निधि खरे का विरोध करते हैं, क्योंकि उनके द्वारा जेपीएससी व जेएसएससी में आरक्षण कम करने की साजिश रची गयी़ स्थानीयता नीति बनाने में भी उनकी भूमिका रही़ हमें किसी भी कमेटी में उनकी सदस्यता मंजूर नहीं है़ उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए़ जब तक वह कार्मिक सचिव के पद पर रहेंगी, विरोध जारी रहेगा़