रांची : कार्मेल स्कूल (सामलौंग, लोवाडीह, नामकुम, रांची) द्वारा एक विशेष समुदाय के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और अभिभावकों का भयादोहन करने की सूचना खुफिया विभाग ने गृह विभाग को सौंपी है. इसको गंभीर मानते हुए गृह विभाग ने रांची डीसी को पूरे मामले की बिंदुवार जांच कर कार्रवाई करने को कहा है.
कार्मेल स्कूल मामले की जांच रांची डीसी को सौंपी
रांची : कार्मेल स्कूल (सामलौंग, लोवाडीह, नामकुम, रांची) द्वारा एक विशेष समुदाय के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और अभिभावकों का भयादोहन करने की सूचना खुफिया विभाग ने गृह विभाग को सौंपी है. इसको गंभीर मानते हुए गृह विभाग ने रांची डीसी को पूरे मामले की बिंदुवार जांच कर कार्रवाई करने को कहा है. पिकनिक के […]
पिकनिक के नाम पर अवैध वसूली : खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कूल द्वारा पिकनिक के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थी से 100 रुपये की उगाही की जाती है. इसके बाद उस पैसे को स्कूल के ‘जॉय अॉफ गिविंग वीक’ चैरिटी में डाल दिया जाता है. फिर अभिभावकों से पिकनिक के नाम पर 150 रुपये की अतिरिक्त डिमांड की जाती है. इस प्रक्रिया को स्कूल में अनिवार्य कर दिया गया है. इस पैसे की कोई रसीद भी नहीं दी जाती. इसका अभिभावकों ने विरोध किया.
वहीं, बात करने के लिए जब स्कूल की प्रधानाध्यापिका के पास सभी अभिभावक गये, तो उनका फोटो खींच कर रख लिया गया, ताकि उनके बच्चों को बाद में प्रताड़ित किया जा सके. इसकी जानकारी अभिभावकों ने 15 दिसंबर 2017 को नामकुम थाना और जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी, ताकि बच्चों को स्कूल की प्रताड़ना से बचाया जा सके. स्कूल द्वारा फाइन परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड वितरण के समय ही अभिभावकों से पिकनिक, शिक्षक दिवस, स्कूल डायरी, पत्रिका आदि के नाम पर एकमुश्त पैसा जमा करा लिया जाता है.
गृह विभाग ने सौंपी रिपोर्ट
स्कूल में विशेष समुदाय के प्रति पक्षपात करने और अभिभावकों का भयादोहन करने का मामला
डीसी को खुफिया रिपोर्ट की बिंदुवार जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया
पांच दिन बच्चे अवकाश पर रहते हैं, तो फिर से नामांकन का दबाव
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि बच्चे पांच दिन से ज्यादा अवकाश पर रहते हैं, तो अभिभावक को स्कूल बुला कर पुन: बच्चे के नामांकन के लिए दबाव डाला जाता है. क्लास टीचर द्वारा बच्चों की डायरी में कोई शिकायत नहीं लिखी जाती है. वहीं, सबके सामने बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है. स्कूल में मेडिकल की सुविधा भी नहीं है. 15 अगस्त के दिन स्कूल में राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है