Advertisement
शरद यादव आज मिलेंगे लालू से, कहा, झारखंड में विपक्षी एकता को करेंगे मजबूत
बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन से भी करेंगे बात रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने के लिए झारखंड दौरे पर आये हैं. सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. झारखंड में विपक्ष को एकजुट करने के लिए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झामुमो नेता […]
बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन से भी करेंगे बात
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने के लिए झारखंड दौरे पर आये हैं. सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात करेंगे. झारखंड में विपक्ष को एकजुट करने के लिए झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व झामुमो नेता हेमंत सोरेन से फोन पर बात हुई.
प्रयास करेंगे कि सोमवार को उनसे मुलाकात करें. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से श्री यादव ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा साझा विरासत बचाओ अभियान मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में चलाया जा रहा है. इसमें पूरा विपक्ष का साथ मिल रहा है. केंद्र सरकार संविधान के दायरे से बाहर जाकर काम कर रही है.
श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रोजगार देंगे. अब कहा जा रहा है कि पकौड़ा तलना भी रोजगार है. श्री यादव का स्वागत करनेवालों में गौतम सागर राणा, शोभा यादव, राम स्वरूप यादव, रमेश गोप, प्रणय कुमार बबलू,चंद्र शेखर भगत, राम कुमार यादव, आबिद अली, कमला यादव, संतोष आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement