चीन ने सीमा पार किया, तब कहां थे भाजपाई
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यूपीए का सबसे खराब समय भी भाजपा के तीन वर्ष से बेहतर केंद्रीय बजट झूठ का पुलिंदा, 10 करोड़ लोगों के बीमा के लिए चाहिए पांच लाख करोड़, दिया दो हजार करोड़ रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि भाजपा के प्रवक्ता मीडिया में […]
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, यूपीए का सबसे खराब समय भी भाजपा के तीन वर्ष से बेहतर
केंद्रीय बजट झूठ का पुलिंदा, 10 करोड़ लोगों के बीमा के लिए चाहिए पांच लाख करोड़, दिया दो हजार करोड़
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि भाजपा के प्रवक्ता मीडिया में कहते हैं कि भाजपाई सच्चे राष्ट्र भक्त हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी हैं. वहीं हाल यह है कि वर्ष 2017 में चीन ने 415 बार सीमा पार किया. वर्ष 2016 में 280 बार सीमा पार करने का प्रयास किया.
अरुणाचल प्रदेश में 1़ 2 किमी सड़क बना दी. डोकलाम और चिकन नेक कहे जाने वाले स्थान पर दो तल्ले टावर से लेकर सेना के लिए स्थायी ढांचा बना लिया. तब खुद को राष्ट्रवादी बतलानेवाले भाजपाई कहां थे. देश के बहादुर फौजियों ने चीन को पीछे धकेला. 72 दिनों तक दोनों देश की सेना आंख में आंख डाल कर खड़ी रही और विदेश मंत्री ने सदन में गलत बयान दिया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव तक सब कुछ शांत रहा़ उसके बाद नवंबर-दिसंबर में फिर से चीन ने काम शुरू कर दिया़ सरकार को बताना चाहिए कि चीन के साथ क्या समझौता हुआ है़ चीन जिस तरह से स्थायी बेस बना रहा है, उससे उत्तर-पूर्वी भारत को खतरा है़
डॉ अजय ने कहा कि केंद्रीय बजट झूठ का पुलिंदा है़ केंद्र सरकार ने कहा है कि 10 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा. इसमें अगर गरीब परिवार के लोगों के इलाज में पूरे पैसे नहीं, तो अगर औसतन 50 हजार रुपये भी खर्च होते हैं, तो बीमा कंपनियों से अस्पताल पांच लाख करोड़ रुपये लेंगे़ बीमा कंपनियों को यह पैसा प्रीमियम के रूप में सरकार को देना होगा. यानी पांच लाख करोड़ की व्यवस्था सरकार को करनी होगी,लेकिन इस मद में सरकार ने मात्र दो हजार करोड़ रुपये दिये है़ं केंद्र सरकार ने लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया है.
किसानों की आय वृद्धि दर 4़2 थी, जो दो प्रतिशत रह गयी : डॉ अजय ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि दर 4़2 थी, जो घट कर दो प्रतिशत रह गयी है़ यूपीए शासन का सबसे खराब समय भी भाजपा के तीन वर्ष से बेहतर रहा है़ इस सरकार ने मध्यम वर्ग को आठ हजार करोड़ देने की बात कही है,
लेकिन तीस हजार करोड़ छीन लिये गये. वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंग्रेजी-हिंदी वाले बजट से आम लोग कन्फ्यूज हुए है़ं मौके पर कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी, सुल्तान अहमद, राजीव रंजन प्रसाद और लाल किशोर नाथ शाहदेव मौजूद थे़