जेएसएससी ने दूसरी बार पूछा कौन है झारखंड की आयरन लेडी
प्रश्न में श्रम को लिखा रम, जतरा उरांव काे जात्रा ओरॉन 17 दिसंबर को हुई इंडियन रिजर्व बटालियन की परीक्षा में पूछा गया प्रश्न दोहराया गया रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा तीन पालियों में हुई. अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान के […]
प्रश्न में श्रम को लिखा रम, जतरा उरांव काे जात्रा ओरॉन
17 दिसंबर को हुई इंडियन रिजर्व बटालियन की परीक्षा में पूछा गया प्रश्न दोहराया गया
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा तीन पालियों में हुई. अभ्यर्थियों ने सामान्य ज्ञान के प्रश्न को कठिन बताया. परीक्षा में गत वर्ष 17 दिसंबर को हुए इंडियन रिजर्व बटालियन के परीक्षा में पूछे गये दो प्रश्न इस परीक्षा में भी पूछे गये. दूसरी बार पूछा गया है कि कौन झारखंड की आयरन लेडी मानी जाती है. इसके अलावा झारखंड के प्रसिद्ध टैगोर हिल को किस नाम से जाना जाता है, यह प्रश्न भी हाल में हुई परीक्षा में पूछा गया था.
कुछ प्रश्नों का जवाब देना परीक्षार्थियों के लिए काफी कठिन था. एक प्रश्न में पूछा गया था कि किंवदंती के अनुसार…सदी में ओड़िशा के राजा जय देव सिंह ने स्वयं को झारखंड का शासक घोषित किया. परीक्षार्थियों का कहना था कि झारखंड राज्य का गठन वर्ष 2000 में हुआ, तो राजा ने सदी में कैसे अपने को झारखंड का शासक घोषित कर लिया. इस प्रश्न के विकल्प में 6वीं, 10वीं, 13वीं व 19वीं सदी दये गये थे. एक प्रश्न में झारखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा के बारे में पूछा गया. इसका विकल्प हिंदी, कन्नड़, मलयालम व तमिल था. परीक्षार्थियों का कहना था कि चारों में से कोई भी झारखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा नहीं है. प्रश्न में एक बार फिर से श्रम को रम लिखा गया. 28 जनवरी को हुई परीक्षा में भी श्रम को रम लिखा गया था.
17 दिसंबर को हुई परीक्षा में पूछा गया प्रश्न
आदिवासी अधिकारों के उल्लंघन के विरोध में अपने निडर कार्य के लिए निम्नलिखित में से किसको आयरन लेडी ऑफ झारखंड कहा गया है? विकल्प में अंसुता लाकड़ा, इराेम चानू शर्मिला, गौरी शर्मा, दयामणि बारला बताया गया था.
चार फरवरी को हुई परीक्षा में पूछा गया प्रश्न
झारखंड की आयरन लेडी मानी जाती है.
विकल्प में अंजना ओम कश्यप, दयामणि बारला, सुप्रिया कुमारी व मनारा चोपड़ा बताया गया है.